वैशाली के डीटीओ और एमवीआई पर कसा शिकंजा, परिवहन विभाग ने डीएम को सौंपा घूसखोरी के आरोप के जांच का जिम्मा

वैशाली के डीटीओ और एमवीआई पर कसा शिकंजा, परिवहन विभाग ने डीएम को सौंपा घूसखोरी के आरोप के जांच का जिम्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

वैशाली के जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार और मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है. परिवहन विभाग के उपसचिव ने वैशाली जिलाधिकारी को पत्र लिख कर दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया है.
बता दें जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार और मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह पर राकेश कुमार ने घूसखोरी का आरोप लगाया था, साथ हीं इनके खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया था.

इसे बाद परिवहन विभाग हरकत में आया और जांच का निर्देश डीएम वैशाली को सौंपा है.राकेश कुमार ने परिवाद में लिखा है कि जिला परिवहन कार्यालय, वैशाली में संतोष कुमार सिंह, मोटरयान निरीक्षक और धीरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा खुलेआम घुसखोरी की जा रही है.उन्होंने आरोप लगाया है कि मोटरयान निरीक्षक अवैध वसूली करने के लिए अपने साथ संदीप कुमार नाम के बाहरी व्यक्ति को और जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार नाम के बाहरी व्यक्ति को अपने साथ रखे हुए है .

राकेश कुमार ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि दोनों बाहरी व्यक्ति द्वारा उनके आईडी को अपने स्तर से चलाते हैं एवं जिला परिवहन कार्यालय का कार्य सम्पादित करते हैं.राकेश कुमार के अनुसार जिला परिवहन कार्यालय में काम करने के बदले अवैध राशि की वसूली की जाती है, जिला परिवहन कार्यालय में कौन से कार्य हेतु कितनी राशि अवैध रूप में ली जाती है, इसका लिस्ट भी उपलब्ध कराया गया है.

परिवहन विभाग के उपसचिव ने वैशाली जिलाधिकारी को पत्र में लिखा है कि जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार और मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह पर आरोप अत्यंत ही गंभीर प्रकृति के हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सत्यता की जाँच किया जाना आवश्यक है, ताकि आरोपी पदाधिकारी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा सके

यह भी पढ़े

बैक में खाता खुलवाने गई युवती हुई गायब, युवती की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

परिवार का साथ और पत्नी-साले, ससुर की हत्या… जबरिया शादी के बाद दूल्हे ने किया तीन की हत्‍या, दो गिरफ्तार

अपराधियों ने बाजार से लौट रहे व्यक्ति को किया गोलियों से छलनी, मौके पर हुई मौत

बैक में खाता खुलवाने गई युवती हुई गायब, युवती की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

आर्केस्ट्रा में डांसर से विवाद, गुस्साए युवक ने की फायरिंग.दूल्हे के भाई को लगी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!