एक्सिस बैंक, NISM और SEBI ने राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
जौनपुर: राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज जौनपुर में आज एक्सिस बैंक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (NISM) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) शंभू राम ने की।
कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ. चंद्रकेतु सिंह और निधि सिंह ने छात्रों को बचत, निवेश, डीमैट खाता, म्यूचुअल फंड, स्टॉक में निवेश आदि से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विष्णु मौर्य ने अपने अनुभव के आधार पर शेयर मार्केट के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे शेयर से लाभ उठाया जा सकता है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. शंभू राम ने छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि छात्र वित्तीय साक्षरता का ज्ञान प्राप्त करके अपने जीवन में समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज वत्स, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल मौर्य, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. सुधाकर शुक्ला और स्वयं यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. लाल साहब यादव, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ने सभी की बातों को सरल रूप से बच्चों के सामने स्पष्ट किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने वित्तीय साक्षरता के बारे में उत्सुकता से जानकारी प्राप्त की और अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा और छात्रों के लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा।