नालंदा: कानून को खुली चुनौती देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, फोन कर बिजनेस मैन से मांगता था रंगदारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कानून को लगातार खुली चुनौती दे रहा एक शख्स आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। वह लगातार बिजनेसमैन को फोन मोटी रंगदारी की मांग किया करता था। जिससे आजीज होकर बिजनेसमैन ने पूरे मामले की जानकारी नालंदा पुलिस को दी।
गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र अभिनंदन कुमार को फोन कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की गई।
इस संबंध में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया। इसी प्रकार सिलाव थाना क्षेत्र के तीन व्यापारियों से इसी तरह फोन के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई। जिस संबंध में संबंधित थाने में कांड दर्ज कराए गए। एसडीपीओ ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने नालंदा जिला के छबीलापुर थाना क्षेत्र के नेगपुर गांव निवासी झगरू पंडित के पुत्र धर्मेंद्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना गुनाह भी कबूल किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में उपयोग किया गया एंड्राइड मोबाइल फोन एवं अन्य सामान भी बरामद कर लिए गए हैं। इसकी गिरफ्तारी में राजगीर थानाध्यक्ष चंद्रभानु, जिला खुफिया इकाई प्रभारी आलोक कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान राजगीर के पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार संहिता पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर पंजाब नेशनल बैंक में घुसे 5 लुटेरे, विरोध करने पर होमगार्ड को मारी गोली
सिसवन की खबरें: भीखपुर के फरार वारंटी धुरंधर यादव गिरफ्तार
रिश्वत लेते हुए दरोगा को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार
विधायक बच्चा पांडेय के प्रतिनिधि बने मंजय