हथियार लहरा रहा था अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हथियार लहरा रहा था अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार हाथों में हथियार लेकर लोगों को डरा-धमका रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी की पहचान अलीपुर थाना क्षेत्र के रविंन्द्र यादव (पिता- दामोदर यादव) के रूप में की गई है. रविन्द्र के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो मिस फायर कारतूस और दो खोखा बरामद किया है.

अनुमंडल पुलिस नदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने प्रेस वार्ता में बताया कि की शाम परीक्ष्यमान पुअनि राहुल कुमार गश्ती पर निकले थे. इसी दौराना अलीपुर थानाध्यक्ष सत्य नारायण शर्मा को सूचना मिली कि अकबरपुर में एक व्यक्ति हथियार लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा है. सूचना के सत्यापन को तुरंत अलीपुर थाने की पुलिस अकबरपुर गांव पहुंची. पुलिस को देखते हुए हथियार के साथ रविन्द्र भागने लगा.

पुलिस ने खदेड़ कर रविन्द्र को पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हथियार के बल पर रविन्द्र लोगों को डर पैदा करते हुए वर्चस्व बनाने का प्रयास कर रहा था.

बहरहाल, पुलिस ने अलीपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत रविन्द्र पर केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.धोखाधड़ी व मारपीट मामले में दो को जेल पुलिस ने टनकुप्पा थाना में दर्ज अलग-अलग दो मामलों में फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र द्वारिका गांव से संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ बरसौना गांव निवासी पवन कुमार शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराया है. उस पर स्टेप्लाइजर बनाने का पैसा मांगने पर दोस्तों के साथ मिलकर पवन के साथ मारपीट कर घायल कर देने का आरोप है.

इस मामले में पवन ने संजय और उसके दोस्तों को अभियुक्त बनाया है. इस पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से बुधन यादव के खाता से फर्जी हस्ताक्षर कर 25 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का प्रयास किये जाने का आरोप है.

यह भी पढ़े

नालंदा: कानून को खुली चुनौती देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, फोन कर बिजनेस मैन से मांगता था रंगदारी

मुजफ्फरपुर पंजाब नेशनल बैंक में घुसे 5 लुटेरे, विरोध करने पर होमगार्ड को मारी गोली

सिसवन की खबरें: भीखपुर के फरार वारंटी धुरंधर यादव  गिरफ्तार 

रिश्वत लेते हुए दरोगा को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

विधायक बच्चा पांडेय के प्रतिनिधि बने मंजय

भारतीय मनोरंजन क्षेत्र को ऊपर उठाने के लिए ग्लोबल एडवर्टाइजमेंट हकुहोडो और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज हुए एकजुट

Leave a Reply

error: Content is protected !!