जनसुराज के जिला कार्यसमिति की बैठक  

जनसुराज के जिला कार्यसमिति की बैठक
सैकड़ों लोगों ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण किया।
जनता की सुंदरराज के लिए प्रयासरत है जनसुराज -विधान पार्षद
सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता – आफाक अहमद
शिक्षा ,कृषि ,रोजगार तथा अर्थ को मजबूत करना प्राथमिकता ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिला मुख्यालय के में शनिवार को जनसुराज के जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर विधिवत गांधी जी के भजन एवं सर्वधर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने किया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के रूपरेखा को जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने प्रस्तुत किया । धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक रामेश्वर सिंह ने किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष अनिल मणि त्रिपाठी ने किया ।

बिहार सरकार के पूर्व सचिव अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि जनता की सुंदर राज के लिए प्रयासरत है जनसुराज ।उन्होंने बताया कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार के गांव गांव में पैदल यात्रा कर आमजन के साथ संवाद स्थापित कर क्षेत्रीय समस्यायों से अवगत हो उसके समाधान का रोड मैप बना रहे है तथा
सही लोग • सही सोच • सामूहिकर प्रयास के बल पर बिहार में सुंदर राज स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है जो आमजन की सहभागिता से ही सम्भव है ।

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद आफाक अहमद ने कहा कि सत्ता परिवर्तन से नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन से बिहार का विकास संभव है ।इस पवित्र मुहिम को अमलीजामा पहनाने में हर बिहारवासी की अथक प्रयास एवं समपर्ण के साथ जुड़ने से संभव है ।जनसुराज के मुख्य जिला प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने जनसुराज संवाद के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा,कृषि,रोजगार एवं अर्थ पर जो मॉडल तैयार किये है उसे आमजन तक ले जाने में प्रत्येक जनसुराज के संस्थापक सदस्य समर्पण एवं उत्साह के साथ लगे रहे ताकि बिहार के बच्चा बच्चा बोल उठे जय बिहार जय जय बिहार ।

वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने जनसुराज के संस्थापक सदस्यों से अपील किया कि प्रशांत किशोर के जनसंवाद एवं साक्षात्कार को प्रतिदिन सुनकर, चिंतन मनन कर आमजनों के साथ शेयर किया जाय ताकि समस्त बिहारवासी प्रशांत किशोर के अनूठा प्रयोग एवं प्रयास को जान व समझ सके ।उन्होंने बताया कि जनसुराज संवाद के क्रम में आमजन के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को गंभीरता से शांत भाव से सुने तथा शालीनता के साथ तार्किक उतर दे ।उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तर देते समय भावभंगिका हँसमुख रहे तथा वाणी संयमित एवं तर्कपूर्ण हो ।

उन्होंने बताया कि खासकर युवा वर्ग जनसुराज और प्रशांतकिशोर के बारे में जानना चाहता है जिसे सरल एवं विस्तार से बताने का प्रयास किया जाय । जिला अध्यक्ष इंतेखाब अहमद ने बताया कि जनसुराज के प्रति दिनदुना रात चौगुना बढ़ रहा है जो आनेवाले समय में जनसुराज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा । स्वागत भाषण करते संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि जिले के कोने कोने से आये जनसुराज के संस्थापक सदस्यों ने साबित कर दिया कि जनसुराज का संकल्प यात्रा बिहार की दशा व दिशा बदल कर ही दम लेगा तथा बिहार के राजनीतिक परिदृश्य का नवीन परिभाषा को रेखांकित करेगा जो बिहार के राजनीतिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा । अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

मोहम्मद आरिफ अली पूर्व उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी , मो इकबाल,अब्दुल रहमान,मन्नू आलम, मो मुबारक अली, सगीर अहमद,मिथिलेश नाथ तिवारी,राकेश राम,नितिन कुमार गोंड,अभिषेक यादव सहित सैकड़ों लोगों जनसुराज के संस्थापक सदस्य बने।

इस मौके पर जनसुराज के छपरा जिला अध्यक्ष राम पुकार मेहता,महिला जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा,अनुमंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, जिला अभियान समिति के संयोजक रामदुलार वर्मा, जिला प्रवक्ता डॉ शहनवाज आलम, वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी, विनोद दुबे,प्रशांत कुमार, बबन तिवारी,नौशाद अली फारूखी, जिला पार्षद कुलदीप सिंह,अभिषेक कुमार सिंह,नन्दजी राम,पिंकी देवी,अनिता आचार्या,दुर्गावती देवी,अधिवक्ता गणेशराम, मुन्ना पांडेय, चंदन सिंह, हरिकांत सिंह ,संजीव राम,अशोकराम आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

भारतीय समाजवाद के जनक आचार्य नरेन्द्र देव जी की 133वीं जन्म जयंती है।

 सिधवलिया की खबरें :  संत रविदास की जयंती मनाई गई 

 पति ने प्रेम प्रसंग में पत्नी की हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी

जयंती पर याद किये गये संत सिरोमणी रविदास  

अमीन सयानी ने अपने आवाज से रेडियो को शिखर पर पहुंचा दिया,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!