शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात का त्योहार मनाने को लेकर सीवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा व सीओ सरफराज अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।

बैठक में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्योहार मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक उपाय किए गये हैं. उन्होंने आपसी सौहार्द के साथ शब-ए-बरात मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि  प्रशासन विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने और अफवाहों पर निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील इलाको में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जायेगी. सीओ सरफराज अहमद ने शांति समिति की बैठक में आपसी समन्वय के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

इस मौके भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि,कामरेड कमालुद्दीन अहमद,रिंकू तिवारी,सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर,सुनील चंद्रवंशी, राजबलम पर्वत, इरतिजा इमाम, जुल्फेकार अहमद “मीठू बाबू”, लक्की बाबू,जकरिया खान,दाउद खान, रहीमुद्दीन खान,इरशाद अहमद, लियाकत अली, मुन्ना खान,सूफी शमशाद, जीतेंद्र कुमार सहित सभी जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सोनपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट 

चौबीस देशों,देश के तेइस राज्यों एवं 400 ज़िलों में जीकेसी का संगठन -राजीव रंजन प्रसाद

जनसुराज के जिला कार्यसमिति की बैठक  

Leave a Reply

error: Content is protected !!