मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल ट्रेन से 07 किलोग्राम गाँजा बरामद।
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चेकिंग / निगरानी डियूटी में तैनात कर्मी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-मुजफ्फरपुर को सूचना दिये गये प्लेटफार्म संख्या 01 पर खड़ी गाड़ी सं0-11123 अप ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के पीछे सामान्य कोच में शौचालय के पास दो बैग लावारिश अवस्था में है।
उक्त सूचना पर रेसुब के पदाधिकारी द्वारा दोनों बैग को कोंच से उतार कर प्लेटफार्म पर चेक किया गया तो ब्लू-ग्रे रंग एवं आर्मी रंग के पिट्दू बैग के अन्दर पुराने कपड़े में लपेटा हुआ एक लाल एवं उजला रंग के पोलिथिन के अन्दर प्लास्टिक रस्सी लपेटा हुआ गाँजा जैसा पदार्थ जिसका वजन क्रमशः लगभग-03 एवं 04 किलोग्राम कुल वजन-07 किलोग्राम बरादम हुआ।
जिस संबंध में रेल थाना मुजफ्फरपुर कांड सं0-30/24, दिनांक-24.02. 24, धारा-08/20 (b)(ii) (B) NDPS ACT दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अनुसंधान जारी है। नवे रक्षा बल राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम नम्बरः 9473197605 राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर Cyber Cell व्हाट्स एप नम्बरः- 8544428220
रेल पुलिस मुजफ्फरपुर आपकी सेवा में सदैव तत्पर।
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर 10 किलो ग्राम गाँजा जैसा पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
दिनांक-23.02.2024 को विशेष चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01/02 के पूर्वी फुटओभरब्रिज के उपर एक व्यक्ति पुलिस बल को देख घबराकर भागने लगा, जिसे पकड़कर उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम जयकरण सहनी, पे० महंगु सहनी, सा० अरल बेरिया घाट, वार्ड सं0-07, थाना पकडी, जिला मोतिहारी बताया।
भागने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जबाव नही देने पर उसके सामान के तलाशी लेने पर बैग के अन्दर ग्रे रंग के कम्बल मे लपेटा हुआ एक चकोर बंडल जिसमें कुल 10.000 किलोग्राम गाँजा जैसा पदार्थ पाया गया। तत्क्षण कार्रवाई करते हुये उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। जिस संबंध में मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-29/24, दिनांक-23.02.24, धारा- 08/20 (b)(ii) (B) NDPS ACT दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अनुसंधान जारी है।
यह भी पढ़े
नवादा में 15 लाख का गांजा बरामद, ट्रक का पीछा कर पुलिस ने तस्कर को दबोचा
लूट की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार:कई मामलों में संलिप्तता स्वीकारी
अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत 14 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
किशनगंज पुलिस ने ठगी की गयी राशि कराया रिकवर
शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक