किशनगंज पुलिस ने ठगी की गयी राशि कराया रिकवर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
किशनगंज पुलिस द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का लाईसेंस देने के नाम पर ठगी करने वालों से 2,50,000/-रूपया (अबतक कुल 11,96,000 रूपया) कराया गया रिकवर।
(किशनगंज) वादी ललित कुमार, पिता-पाण्डव लाल सिंह, ग्राम-रहमतपुर, थाना-टेकागाछ, जिला-किशनगंज के द्वारा एक टकित आवेदन टेढागाछ थाना में दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया था कि इडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का लाईसेंस देने के नाम मोबाईल नं0-9775412438 से प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति द्वारा अपने आप को CRM, Indian Oil Corporation Ltd एवं राजेश मलहोत्रा मोबाईल नं०-9635362842 Agreement Officer बताकर वादी से कागजात एवं रूपये की मांग की गयी।
तत्पश्चात् उक्त व्यक्ति द्वारा समय-समय पर रूपये मांगे जाने लगा और इस प्रकार वादी से 22 दिनों के अंदर करीब 13,37,000 रूपया लेकर, लाईसेंस नहीं देने, स्थल का निरीक्षण नहीं करने एवं वादी द्वारा उक्त व्यक्तियों को फोन करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया। तत्पश्चात् वादी द्वारा उक्त कंपनी के किसी कर्मी द्वारा रूपये की ठगी कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए अपने रूपये की वापसी करने एवं अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था।उक्त आवेदन के अधार पर किशनगंज पुलिस द्वारा टेढ़ागाछ थाना कांड सं0-38/23 दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में ठगी करने वालों से वादी के खाते में 9,46,000/-रूपये पूर्व में रिकवर कराया गया था।
शेष रूपये रिकवर कराने एवं ठगी करने वाले के विरूद्ध विधिसम्मत् कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में इस सप्ताह में पुनः 2,50,000 रूपये ठग से रिकवरी कराते हुए बादी के खाते में हस्तानांतरण कराया गया है। इस प्रकार अबतक कुल 11,96,000 रूपये रिकवर कराया जा चुका है। शेष राशि की रिकवरी कराने एवं ठगी करने वाले के विरूद्ध विधि-सम्मत् कार्रवाई जारी है। कांड अनुसंधान अंतर्गत
बरामदगीः-
राशि:-2,50,000/0
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी का नामः- 1.पु०अ०नि० धनजी कुमार, थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ थाना।. 2 सि0/264 मनीष कुमार, तकनीकी शाखा। . सि0/717 इरफान हुसैन तकनीकी शाखा।3 4. सि0/353 चन्दन पासवान, टेढ़ागाछ थाना। 5. सि0/96 संजय कुमार, टेढ़ागाछ थाना।
यह भी पढ़े
शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
चैनपुर सूर्य मंदिर में 5 दिवसीय महायज्ञ को भव्य कलशयात्रा
सोनपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट
चौबीस देशों,देश के तेइस राज्यों एवं 400 ज़िलों में जीकेसी का संगठन -राजीव रंजन प्रसाद