गंभीर बिमारी से ग्रस्त पत्नी के इलाज में मदद के लिए शिक्षामित्र ने लगाई न्याय की गुहार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
यूपी की लखीमपुर खीरी जनपद के ग्राम पंचायत महेवा के गांव महेवागंज (मझरा फार्म) कोतवाली सदर चौकी महेवागंज लखीमपुर खीरी के शिक्षामित्र शारिक हुसैन की पत्नी गंभीर बीमारी (कैंसर) से ग्रस्त हैं।आगे यह बीमारी विकराल रूप ले सकती है।10 हजार रुपए वेतन पाने वाले शिक्षामित्र ने बताया दो जवान बेटी एक पुत्र तथा स्वयं पति पत्नी पांच लोगों का बोझ 10 हजार में परिवार चलाना मुस्किल इलाज़ तो दूर की बात पीड़ित शिक्षामित्र ने सोशल नेटवर्किंग के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है।
थोड़ी थोड़ी मदद के जरिए वह वर्तमान समय में इलाज करा सके उनका कहना है उनके पास एक मकान है उसके शिवा कुछ नहीं यह हकीकत है व मकान बेच इलाज करा सकते थे लेकिन उक्त मकान का केस न्यायालय में विचाराधीन है।इसलिए वह मकान को भी नहीं बेच सकते हर तरफ से विपदा में घिरे शिक्षा मित्र ने सरकार से भी मदद पाने के लिए प्रयासरत शिक्षामित्र ने लोगों से अपील की है वह मदद में आगे आए इलाज के आभाव में जा रहे जीवन को बचाए।
उक्त अपील की है लोगों से शिक्षा मित्र ने कहते हैं सरकार की लाभकारी योजनाएं हैं जिसमें लोगों को बेहतर इलाज मिल सकता है लेकिन इन योजनाओं से वंचित शिक्षामित्र का न तो राशनकार्ड है न ही आयुष्मान कार्ड किसी तरह की कोई सुविधा नहीं ले देकर एक मकान वह भी किसी काम का नहीं बेंच नहीं सकते राशनकार्ड न आयुष्मान कार्ड हालातों के मारे शिक्षा मित्र ने बताया मेरे साथ ऐसा हुआ है न सोच पा रहा हूं न कुछ समझ पा रहा हूं।
आज शनिवार को लखनऊ जाना था नहीं जा पाए इलाज के लिए रूपए नहीं थे इससे पूर्व परिवार के सदस्यों ने मदद की जो रूपए थे इलाज जांच किराए आदि में चले गए आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है पत्नी खाना नहीं खा पा रही बड़ी मुश्किल से पानी पी पी कर हलक से हल्का फूल्का भोजन का सेवन कर पा रही । उस दौरान होने वाली पीड़ा को बेटियां बेटा देख काफी दुखी होते हैं। हर तरफ से हालात में घिर गया परिवार और बीमारी के असमंजस में फंसे शिक्षामित्र ने अपनी पीड़ा तो सुनाई लेकिन अपने आशु रोक नहीं सका शिक्षा मित्र की इस दर्द भरी पीड़ा वाकई कष्ट दाई है। हंसता खेलता परिवार में एक बीमारी ने मातम सा माहौल ला दिया।
यह भी पढ़े
1 करोड़ 40 लाख पर चल गया बुलडोजर मगर खुश हैं लोग, जानिए वजह
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल ट्रेन से 07 किलोग्राम गाँजा बरामद
नवादा में 15 लाख का गांजा बरामद, ट्रक का पीछा कर पुलिस ने तस्कर को दबोचा
लूट की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार:कई मामलों में संलिप्तता स्वीकारी
अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत 14 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
किशनगंज पुलिस ने ठगी की गयी राशि कराया रिकवर
शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में शब-ए- बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक