शिक्षकों को विभिन्न प्रकार से गुमराह किया जा रहा है जो शिक्षक हित के प्रतिकुल है : फणिन्द्र मोहन
अपनी स्वार्थ सिद्ध करने की दृष्टि निमित अध्यक्ष सचिव का निर्वाचन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शाखा सिवान निराला नगर स्थित संघ भवन पर वरीय उपाध्यक्ष फणिंद्र मोहन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने उपस्थित शिक्षको की प्रोन्नति, नियोजित शिक्षकों की सक्षमता, वेतन विसंगति आदि को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सिवान जिला का दुर्भाग्य है कि शिक्षकों को विभिन्न प्रकार से गुमराह किया जा रहा है जो शिक्षक हित के प्रतिकुल है।
श्री सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा दिनांक 24/2/2024को अलग अलग स्थानों पर शिक्षक संघ की बैठक कर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के संघर्ष की दिशा बदल अपनी स्वार्थ सिद्ध करने की दृष्टि निमित अध्यक्ष सचिव का निर्वाचन किया गया जो नियम विरुद्ध है।
जिला इकाई सिवान के अध्यक्ष रामेश्वर पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र सहित संलग्न सूची जारी किया गया है मूल रूप से यह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई है।
बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष सिवान श्री शिवनाथ प्रसाद सचिव अशोक उपपाध्य महाराजगंज मनोज शुक्ला , ध्रुपनाथ सिंह, जयचंद प्रसाद कार्यकारी प्रधान सचिव बीरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढे़
दरौली में शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
गुठनी बीआरसी में शिक्षक हुए गोलबंद, सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार का लिया शपथ
शिक्षक की सेवा कुम्हार की तरह जो छात्रों को देता है एक बेहतर रुप- अजीत कुमार
गंभीर बिमारी से ग्रस्त पत्नी के इलाज में मदद के लिए शिक्षामित्र ने लगाई न्याय की गुहार
छपरा में भैया के साली से करता था प्यार, पत्नी किया विरोध तो कर दी हत्या
1 करोड़ 40 लाख पर चल गया बुलडोजर मगर खुश हैं लोग, जानिए वजह
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल ट्रेन से 07 किलोग्राम गाँजा बरामद