डॉ. आशीष अनेजा इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
नई दिल्ली में आयोजित इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड समारोह और डायबिटीज कॉन्फ्रेंस डिकोड 2024 में मिला अवार्ड।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के प्रशासक एवं स्वास्थ्य अधिकारी गैपियो और एसीपी सदस्य डॉ. आशीष अनेजा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड एवं यूथ वर्ल्ड डायमंड अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। मधुमेह के क्षेत्र में उत्कृष्ट जन सेवा कार्यों और 500 से ज्यादा फ्री हेल्थ कैंप लगाने के लिए इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड फंक्शन एवम डायबिटीज कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली में यह सम्मान प्रदान किया गया।
बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष अनेजा ने कार्यक्रम के एक सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जीवन में मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म है तथा एक डॉक्टर होने के नाते मानव समाज की सेवा करना नैतिक जिम्मेवारी भी है और मानव धर्म भी है। उन्होंने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था बनाने में सभी सहयोगियों ने मिलकर सहयोग दिया। इसलिए सभी संस्थाएं और सहयोगकर्ता भी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित करने के लिए इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड्स की सभी टीम के सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया।
गौरतलब है कि बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए पहले भी डॉ. अनेजा को स्वास्थ्य रतन सेवाश्री सम्मान, मातृभूमि समाज सेवा गौरव अवार्ड, तीन बार गैपियो लीडरशिप अवार्ड, हिंद आइकोनिक अवार्ड, कोरोना वारियर अवार्ड, आइकोनिक पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया अवार्ड और बेस्ट डॉक्टर इन डाइबिटीज़ केयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर प्रो. राजेश राजपूत, डॉ. अनुराग अरोड़ा, नीलिमा ठाकुर , मीनू , परवीन वर्मा, राज पुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे और उनका डॉ. अनेजा ने तहेदिल से धन्यवाद किया।
यह भी पढे़
शिक्षकों को विभिन्न प्रकार से गुमराह किया जा रहा है जो शिक्षक हित के प्रतिकुल है : फणिन्द्र मोहन
दरौली में शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
गुठनी बीआरसी में शिक्षक हुए गोलबंद, सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार का लिया शपथ
शिक्षक की सेवा कुम्हार की तरह जो छात्रों को देता है एक बेहतर रुप- अजीत कुमार
गंभीर बिमारी से ग्रस्त पत्नी के इलाज में मदद के लिए शिक्षामित्र ने लगाई न्याय की गुहार
छपरा में भैया के साली से करता था प्यार, पत्नी किया विरोध तो कर दी हत्या