वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दो युवक, पुलिस ने एक को हथियार के साथ दबोचा; दूसरा फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह पुलिस को रविवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो मास्केट के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा।झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने चंद्रमंडीह थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि हथियार से लैस दो अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना मिलते ही मेरे नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के क्रम में पुलिस रायचोर गांव की ओर जा रही थी तो उधर से दो व्यक्ति हथियार लेकर पैदल ही जा रहा था।पुलिस जब दोनों अपराधियों के समीप पहुंची और उसे रोका तो पुलिस को देखकर दोनों अपने हथियार के साथ-साथ भागने लगा। पुलिस ने दोनों का काफी दूर तक पीछा किया, जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने धर-दबोचा। फरार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस दबोचने के क्रम में कुछ चोट भी लगी, जबकि एक व्यक्ति अपना हथियार फेंककर जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला। तलाशी के क्रम में पुलिस ने पकडाएं व्यक्ति के पास से एक मास्केट बरामद किया गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रायचोर निवासी मनोज पासवान के रूप में हुई।
मनोज ने पूछताछ में बताया कि भागने वाले व्यक्ति का नाम रायचोर का ही विक्रम पासवान है।मामले में पुलिस ने गिरफ्तार मनोज पासवान एवं भागे हुए अपराधी के विरुद्ध केस दर्ज कर विक्रम पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विक्रम अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, उस पर पूर्व से केस दर्ज है।पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है, जबकि मनोज का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सिपाही गौतम कुमार, निवास तांती, सुरेंद्र दास शामिल थे। मुंगेर निर्मित मास्केट होने की संभावना चंद्रमंडीह: पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से जो दो मास्केट हथियार बरामद किया है। उसके बारे में पुलिस गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बरामद हथियार मुंगेर निर्मित है।इसके बाद मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दिया है । हालांकि, इस संबंध में पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अगर गहराई से जांच हो तो बड़ा खुलासा हो सकता है।
यह भी पढे़
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का यह इलाका, भूमि विवाद को लेकर चली करीब 10 राउंड गोली
लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसजनो से संघर्ष की अपील – राघवेंद्र चौबे
जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी को लगी गोली
कटिहार पुलिस ने चोरी के समान एवं हथियार के साथ पांच अपराधी को किया गिरफ्तार