मशरक की खबरें : सड़क दुघर्टना में 2 युवकों की मौत, 1 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव में अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां से तीनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है जहां इलाज में दो युवकों की मौत हो गई।
मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी धर्मनाथ मांझी का 23 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं शिवजी मांझी का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार और घायल धर्मेंद्र मांझी का 20 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार हैं। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक बहरौली से मशरक की तरफ आ रहें थें उसी दौरान सियरभुक्का गांव में अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल तीनों को ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस गश्ती दल ने प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। तीनों युवक अविवाहित हैं।
मशरक जंक्शन का अमृत भारत स्टेशन योजना में सांसद महाराजगंज ने किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने योजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग से रेल की योजनाओं का शिलान्यास और पूर्ण हो चुकें योजनाओं का उद्घाटन किया मौके पर भाजपा नेताओं समेत रेल के अधिकारी मौजूद रहे। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का रेल के अधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
लोकसभा चुनाव को ले सारण एसपी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोकसभा चुनाव को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक ने मशरक थाना परिसर और इलाके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष धनंजय राय मौजूद रहें। एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के थानों का निरीक्षण किया जा रहा है उसी के दौरान मशरक थाना परिसर और आस पास के इलाके का निरीक्षण किया गया।
एसपी डॉ गौरव मंगला ने मशरक थाना पहुंचते ही थाना परिसर का निरीक्षण किया और थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को दिशा-निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष समेत अन्य पूरी तरह से तत्पर हो जाएं। थाने में आने वाली रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष गंभीरता बढ़ाए एवं चुनाव संबधित प्रतिवेदन समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हथियार का सत्यापन तेजी से करें। जो हथियार का सत्यापन नहीं कराएंगे,उन पर कड़ी कार्रवाई के प्रतिवेदन करें।
जिस व्यक्ति पर लोकसभा चुनाव में हथियार से माहौल खराब करने से संबंधित सूचना आती है,उसके हथियार का लाइसेंस रद्द के लिए प्रस्ताव बढ़ाए ताकि लोकसभा चुनाव से पहले वैसे व्यक्ति का लाइसेंस रद्द कराया जा सके। वहीं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र के गांवों से आसूचना संग्रह तेजी से करें और मिली आसूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई भी करें। थाना क्षेत्र के गांवों में वैसे अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करें ,जिनसे चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी हो सकती है उन पर विधि सम्मत कारवाई करें। वहीं सारण सिवान और गोपालगंज सीमा एरिया के थानाध्यक्ष से सम्पर्क बनाएं रखें और सूचना का आदान-प्रदान करें। वहीं सीमा पर जितने भी चेक पोस्ट हैं, वहां सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्ष से मिलकर चेकिंग अभियान में तेजी लाएं।
यह भी पढ़े
वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दो युवक, पुलिस ने एक को हथियार के साथ दबोचा; दूसरा फरार
सोनपुर थानान्तर्गत डॉ० उदय कुमार उज्जवल के सभी अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार
आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार