एक सौ पांच करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज को सांसद ने जनता को किया गया समर्पित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के मलमलिया में एनएच 331 पर एक सौ पांच करोड़ की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। उन्होंने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इसके शिलापट्ट का उद्घाटन किया। पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम कौशलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी एवं रेलमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह उन्हीं की पहल पर संभव हो सका है। उन्होंने कहा उनकी मांग पर प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री ने विशेष पैकेज के रूप में मलमलिया के दोनों ओवरब्रिज की स्वीकृति दी है। इसके निर्माण में पूरी तरह से केन्द्र सरकार का पैसा लगा है। एनएच 331 पर बना यह आरओबी एक सौ दस करोड़ रुपये की लागत से बना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले यहां सड़क पर गड्ढा हुआ करता था।
जिसे दो करोड़ की लागत से सड़क बनवाया। उन्होंने कहा कि इस पुल से सिवान व गोपालगंज से आने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी। एडीआरएम कौशलेश सिंह ने इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सांसद श्री सिग्रीवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
इसके चालू होने से जाम से राहत के साथ-साथ रेलगाडियों के संचालन में भी सुविधा होगी। कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने की। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता निर्माण छपरा विवेक नन्दन , सीनियर सेक्सन अभियंता उपेंद्र सिंह के आलावे एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन , थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल , प्रमोद सिग्रीवाल , बिरेंद्र ओझा , डॉ त्रिपुरारी शरण सिंह , सुप्रिया जयसवाल , भाजपा जिला मंत्री रंजीत प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, चंदन सिंह , सुनील कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
बलिदान दिवस : चंद्रशेखर आजाद जो सदा आजाद रहे
विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने मोहा मन
स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिधवलिया में प्रखंड युवा राजद की हुई बैठक