जन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के बांसडीह बाजार में मंगलवार को जन सुराज के बैनर तले जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम के तहत बदहाल बिहार को बेहतर बिहार बनाने हेतु जन सुराज की मुहिम को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गयी।वहीं जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सोंच से लोगों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जिला के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने कहा कि बिहार की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए प्रशांत किशोर का नेतृत्व और उनका जन सुराज ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पिछले चालीस वर्षों से कांग्रेस,राजद, जदयू और भाजपा की सरकारों से परेशान हैं और अभी भी विकास की बाट जोह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी के लिए लोगों का पलायन दूसरे प्रदेशों में बदस्तूर जारी है। उन्होंने सभी को एकजुट होकर बिहार के नव निर्माण जनसुराज के साथ जुड़ने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सचिव जुनालाल यादव, जिला सचिव संजीत कुमार सिंह आदि लोगों ने बेहतर बिहार बनाने के संकल्प के साथ जन सुराज से जुड़कर इसे मजबूत बनाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सभापति संतोष पटेल ने किया।
यह भी पढ़े
विदेश में जाकर भी अध्यात्म की गंगा बहा रहे हैं भारतीय
जयराम महिला बी.एड कालेज की छात्रा यामिनी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता
भ्रांतियों को तोड़ स्वास्थ्य विभाग ने 28 लोगों को कराया दवाओं का सेवन
पिकअप और ट्रक के आमने सामने टक्कर एक की मौत आठ घायल,तीन रेफर
भ्रांतियों को तोड़ स्वास्थ्य विभाग ने 28 लोगों को कराया दवाओं का सेवन
एक सौ पांच करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज को सांसद ने जनता को किया गया समर्पित