छह मंजिला होगी वेटनरी कॉलेज की बिल्डिंग, लगेगी लिफ्ट
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
वाराणसी रोड पर प्रस्तावित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन और आवासीय बिल्डिंग को लेकर पीडब्ल्यूडी की तरफ से टेंडर आमंत्रित किया गया है। सिविल वर्क के लिए कुल 228 करोड़ रुपये का टेंडर निकला है।
मेडिकल कॉलेज के साथ चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए छह मंजिला बिल्डिंग बननी है। बिल्डिंग में लिफ्ट भी प्रस्तावित है। पीडब्ल्यूडी के टेंडर के मुताबिक, वेटनरी कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण डेढ़ साल में पूरा होना है।
वेटनरी कॉलेज के लिए टेंडर की औपचारिकता 3 मार्च को पूरी होगी। होली से पहले ही चयनित फर्म को वर्क ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इसमें पार्क के साथ पशुओं को लेकर आने वाले तीमारदारों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। वेटनरी कॉलेज के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी डीपीआर 350 करोड़ रुपये की बनी है। माना जा रहा है कि फंड की डिमांड पर सरकार रकम उपलब्ध करा देगी।
ताल नंदौर में होगा निर्माण
वेटनरी कॉलेज गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर ताल नंदौर में बनाया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए 60 एकड़ जमीन फाइनल कर ली है। इस जमीन पर जलभराव की समस्या भी नहीं है। प्रस्ताव के मुताबिक 50 एकड़ में वेटनरी कॉलेज बनेगा और 10 एकड़ ताल की जमीन को चारागाह के उपयोग के लिए दिया जाएगा।
कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने टेंडर निकाल दिया गया है। होली तक निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा को देखते हुए बहुमंजिली बिल्डिंग बननी है। इसमें लिफ्ट की भी व्यवस्था होनी है।
-डॉ.संजय श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी/ उपनिदेशक, पशु चिकित्सा महाविद्यालय
यह भी पढ़े
शिल्हौड़ी शिलानाथ मंदिर न्यास समिति का कैशबुक गायब
जयराम महिला बी.एड कालेज की छात्रा यामिनी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीता
भ्रांतियों को तोड़ स्वास्थ्य विभाग ने 28 लोगों को कराया दवाओं का सेवन
पिकअप और ट्रक के आमने सामने टक्कर एक की मौत आठ घायल,तीन रेफर