कश्मीर में विकास देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद,क्यों?

कश्मीर में विकास देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

गॉड ऑफ द क्रिकेट कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर की यात्रा की थी और अपनी कश्मीर यात्रा को लेकर उन्होंने काफी तारीफ की थी। वहीं, तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर की प्रशंसा पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सहमति व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की उनकी यात्रा युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं।

तेंदुलकर की यात्रा पर क्या बोले पीएम?

पीएम मोदी सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर जवाब दिया कि यह देखना अद्भुत है। सचिन तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं: एक- अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करना। दूसरा- ‘मेक इन इंडिया’ का महत्व। पीएम मोदी ने अपील की कि आइए मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें।

सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा को लेकर एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में लिखा है। उन्होंने कहा कि यह उनका काफी शानदार अनुभव रहेगा।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा चारों ओर बर्फ थी, लेकिन लोगों के भव्य आतिथ्य सत्कार ने हमें ये महसूस नहीं होने दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है, जो सच है।

कश्मीर यात्रा का लुत्फ उठा गदगद हुए सचिन

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि कश्मीर विलो बैट्स ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के शानदार उदाहरण हैं। क्रिकेटर ने लिखा कि उन्होंने (पीएम) दुनियाभर की यात्रा की है, और अब मैं दुनिया भर के लोगों और देशवासियों सलाह देता हूं कि वे आएं और जम्मू-कश्मीर का अनुभव लें, जो अतुल्य भारत के कई रत्नों में से एक है।

भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हाल ही अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां उन्होंने कई जगह घूमी। वे बल्ले बनाने वाली फैक्ट्री में भी गए, जहां से दुनियाभर में बल्ले जाते हैं। कश्मीर की लकड़ी से बने बल्ले दुनियाभर में फेमस हैं। इसके अलावा उन्होंने गुलमर्ग जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का मजा भी लिया। उसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, जबकि अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और अतुल्य भारत की तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी की बात को सही ठहराया कि देश में देखने को बहुत कुछ है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर मेरी यादों में एक खूबसूरत अनुभव बना रहेगा। चारों ओर बर्फ थी, लेकिन लोगों के असाधारण आतिथ्य के कारण हमें गर्माहट महसूस हुई। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। विशेषकर इस यात्रा के बाद मैं उनकी इस बात से बहुत अधिक सहमत हूं। कश्मीर विलो बैट “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” का बढ़िया उदाहरण हैं। यहां के बल्लों ने दुनियाभर की यात्रा की है। अब मैं दुनियाभर के लोगों और भारत को सलाह देता हूं कि वे आएं और जम्मू-कश्मीर का अनुभव लें, जो देश के कई रत्नों में से एक है।”

वहीं, पीएम मोदी ने सचिन की पोस्ट पर लिखा, ”यह देखना अद्भुत है! सचिन की शानदार जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं: एक – अतुल्यभारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करना। दो- ‘मेक इन इंडिया’ का महत्व। मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें!”

सचिन तेंदुलकर इस वीडियो में अपने फैंस से मिल रहे हैं, जबकि एक दिव्यांग क्रिकेटर से भी उन्होंने मुलाकात की। वे बैट बनाने वाली फैक्ट्री में भी गए और सड़क पर युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेली। इसके अलावा वे वहां के कुछ मंदिरों में भी गए और वहां के कारीगरों से भी मिले, जो अलग-अलग चीजें बनाते हैं। सचिन तेंदुलकर के लिए ये ट्रिप हमेशा यादगार रहेगी, क्योंकि जब वे फ्लाइट में बैठे थे तो उनका स्वागत सचिन…सचिन…की गूंज के साथ हुआ था। ऐसा उनके साथ तब होता था, जब वे भारत के लिए बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते थे।

 

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

error: Content is protected !!