इनायतपुर गांव के युवक की गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी एक मजदूर 30 वर्षीय राजू कुमार साह उर्फ राजू साव की गुजरात में विगत रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बुधवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिवार में हाहाकार मच गया।
वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के वृद्ध पिता नगु साह व माता ज्ञानती देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से आहत परिजनों ने बताया कि मृतक राजू गुजरात के भुज जिला के मुंद्रा कच्छ में अपनी पत्नी पूनम देवी व 3 माह की पुत्री के साथ रहता था और स्वराष्ट्र फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वाहन चालक था।
रविवार की शाम को वह बाइक से कहीं जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गुजरात में रह रहे बड़े भाई धनंजय साह व मृतक की पत्नी पूनम देवी नन्ही बेटी को लेकर बिलखते हुए घटना-स्थल पर पहुंची। उसके बाद गांव पर रहे रहे माता-पिता व परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम आदि आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद कम्पनी के सहयोग से मृतक के भाई धनंजय एम्बुलेंस से शव को लेकर गांव पहुंचे। वहीं कुछ घण्टे बाद मृतक की पत्नी पूनम देवी अपने भाई व पुत्री के साथ ट्रेन के बाद रिजर्व वाहन से जब गांव पहुंची तो माहौल और भी गमगीन हो गया।
गांव पर मृतक के माता- पिता के अलावें छोटे भाई उपेंद्र साह और दो अविवाहित बहनें रहती हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया पति राजेश ठाकुर व बीडीसी संतोष गिरी ने परिजनों से मुलाकात कर दुःख प्रकट किया तथा अपने निजी कोष से कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की।
यह भी पढ़े
मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की घोषणा हो सकती है, क्यों?
राज्यसभा में बीजेपी को बंपर बढ़त,कैसे?
कायाकल्प योजना को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित