छपरा में एक महीने गायब युवक का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के शिवरी कुंवर टोला गांव में कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक की पहचान शिवरी कुंवर टोला गांव निवासी शिवजी कुंवर का 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार उर्फ भूअर के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक विदेश जाने वाला था उसी दौरान 25 जनवरी की रात में चार चक्का वाहन से पहुंचे लोगों ने उसको चार चक्का वाहन में बैठा कर ले गये। उन्होंने समझा कि वह विदेश जाने वाला था तो उसी कार्य के सिलसिले में गया होगा। वहीं बुधवार को घर से थोड़ी ही दूरी पर बासवाड़ी में कुएं के अंदर उसका शव पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गंध फैलने पर जब कुएं के अंदर देखा गया तो शव देखा गया मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित हैं । वहीं परिजनों में मातम छाया हुआ है।
पुलिस प्रशासन पियक्कर को सुधारने के लिए चाहे लाख प्रयास करे लेकिन वे सुधरने का नाम नही ले रहे हैं।
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
जिले के पानापुर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान एक ऐसे पियक्कर को पकड़ा जो पहले भी एकबार जेल की हवा खा चुका है।गिरफ्तार पियक्कर की पहचान थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी हाकिम मियां बताया जाता है।वही पुलिस ने सतजोड़ा बाजार से जब्त ओवरलोडेड ट्रक के खलासी एवं साहेबगंज थानांतर्गत देवसर गांव निवासी चंदन कुमार को भी नशे में होने के कारण गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि दोनों शराबियों को न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है
यह भी पढ़े
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त हुई जारी, इन तरीकों से चेक करें कितना आया अकाउंट में पैसा
बाघ के हमले से पालतू गाय घायल, ग्रामीणों में दहशत
राजधानी पटना में बड़े बिल्डर से रंगदारी की मांग, इस शातिर अपराधी का नाम आया सामने
समस्तीपुर रिलायंस ज्वेर्ल्स में दो करोड़ का डाका; शटर गिराते समय अंदर किये प्रवेश