आस पास की खबरें : मांझी विधाय ने नव निर्मित छठ घाट का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी के महम्मदपुर निवासी व समाजसेवी ध्रुवदेव दुबे की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर दुबे परिवार के द्वारा महम्मदपुर पूरब पट्टी छठ घाट के समीप निर्मित छठ घाट का पूर्व मंत्री व महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे ने विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर विधायक श्री दुबे ने विनय कुमार दुबे के ब्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पँचायत के सैकड़ों श्रद्धालुओं को उक्त छठ घाट पर व्रत करने में सहूलियत होगी। उदघाटन समारोह में विशुनदेव दूबे,राजकुमार दूबे,वेद प्रकाश उपाध्याय,सुधाकर मिश्रा,राजा राम सिंह,जागा सिंह,देव नारायण पाठक,विजय मिश्रा,साधु दूबे,महंत रमेश दास जी महाराज,रामजी तिवारी, ललन तिवारी,शैलेन्द्र पाठक,मोहम्मद हसनैन अंसारी,मोहम्मद जिशान हैदर, भैरो दूबे,भानु प्रताप दूबे,विकाश कुमार दूबे,राहुल दूबे,प्रदीप दूबे,हिमांशु शेखर,सुधांशु शेखर,आलोक तिवारी, विजयरंजन पाठक आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे। उदघाटन के बाद रात्रि में निजी आवास पर आयोजित संगीत समारोह में गायक कलाकारों ने भजन कीर्तन आदि प्रस्तुत किया।
मतदाता जगरूकता को ले कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी प्रखंड के अनेक आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ पर बेटियों ने अपने-अपने हाथों पर मेहंदी से मतदान से सम्बंधित स्लोगन लिखकर लोगों को निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर फूलों की रंगोली बनाकर शत- प्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प भी लिया गया। इनायतपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ हरिजन टोला में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर एलएस हिना परवीन के देख-रेख में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस सम्बंध में सीडीपीओ पूजा रानी ने बताया कि मांझी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेषकर महिला मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें मतदान को बढ़ावा देने के लिए उसके महत्व पर प्रकाश डालने के साथ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, देश के विकास में दें योगदान हर हाल में करें अपना मतदान, आदि नारे भी लगवाए जा रहे हैं। वहीं मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है।
इस अवसर पर विभिन्न आगनवाड़ी केंद्र की सेविका नजरा बेगम, सहायिका कांति देवी, सिंधु कुँवर, श्यामा सिह, राधिका कुँवर, कृष्णा देवी, पप्पू कुँवर, आरती शर्मा, निर्मला देवी, बच्ची कुमारी कुमिता देवी, रूबी देवी, आशा देवी, वीणा देवी, सिंधी देवी, प्रिया देवी, शिला देवी, विकास मित्र बेबी कुमारी, आशा कर्मी आशा देवी, मिनती कुमारी, सुमित्रा कुँअर आदि मौजूद थी।
राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने विद्यालय को दिया बीस बेंच
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय एथलीट व झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक ने सुबह पहुँचकर अपने पत्नी तनूजा सिंह के साथ पूजा अर्चना कर समाज व क्षेत्र में शांति व विकास करने की कामना किए.पुजा अर्चना करने के बाद एकमा प्रखण्ड में पहले से सुनिश्चित विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिए.
इसी के सन्दर्भ में पचुआ गाँव में एक पुस्तकालय में करीब 20 जोड़ा बेंच भी दिए तथा इसके साथ ही कई उपयोगी किताबों को देने का वादा किए.पुस्तकालय के संचालक सुभाष सर,विजय सर,सहयोगीअखिलेश कुमार, मो0 शरीफ,अभिषेक,पृथ्वी आदी ने विकास सिंह का काफी प्रशंसा किए और बताए की आपकी दरियादिली समाज में कमजोर बच्चों को आगे बढ़ा रही है.इसी के साथ विकास सिंह ने छपरा जंक्शन पर गरीब, असहाय करीब दो सौ बच्चों को खाना खिलाये.इस पुरें कार्यक्रम में विकास सिंह का साथ दे रहे दीपक सिंह,टीटू सिंह, मिठू सिंह, धनु बाबा,मनोज सोनी,धन जी, बेदांत बाबू के अलावा कई और बच्चे मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
क्या कोई चार्ट-टॉपिंग हिट बन रही है? सचिन-जिगर और आतिफ असलम ने सहयोग का संकेत दिया
केआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स
शाहजहां शेख 57 दिन बाद गिरफ्तार
अररिया में बंधन बैंक कर्मी से 12 लाख रुपये लूट का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार
डकैती की योजना फेल, 5 अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार