बैंक से घर जा रही थी महिला, बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी लूट, ऐसे हुआ खुलासा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सहरसा में बीते दिनों रिटायर्ड महिला टीचर से एक लाख रुपये की लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. लूट के 75 हजार रुपये के साथ दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. दोनों लुटेरे कटिहार के कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं.
इनके खिलाफ लखीसराय, गया और भागलपुर के थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने लूट की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है. दरअसल, 27 फरवरी को बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही एक रिटायर्ड महिला टीचर से बाइक सवार दो बदमाशों ने एक लाख रुपये लूटे थे. घटना का खुलासा करते हुए सहरसा एसपी हिमांशु ने बताया कि सराही मोड़ के पास महिला बैंक से पैसा निकालकर अपने घर जा रही थी.
इसी दौरान बदमाश पर्स छीनकर भाग गए थे.पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा कि चूंकि शहर में ये घटना घटी थी, इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इस दौरान पता चला कि यह वारदात कटिहार के कोढ़ा गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है.
उन्होंने आगे बताया कि तीन टीमें बनाकर तीन अलग-अलग जिलों में भेजी गईं. इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन्हें खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर से पकड़ा गया है. इनके पास से 75 हजार रुपये, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.एक अन्य आरोपी अभी फरार है.
गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार यादव कोढ़ा थाना जिला कटिहार का रहने वाला है, इसके खिलाफ 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी की पहचान शिवा यादव के रूप में हुई है. उसके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़े
शिवदीप लांडे के आते ही बदली इस इलाके की पुलिसिंग, 3 दिन में 2 एनकाउंटर, खौफ में गुंडे
एक्शन में सहरसा पुलिस: TOP-5 अपराधियों की लिस्ट में शामिल 50 हजार का इनामी और 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार
देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को दी गयी श्रद्धांजलि
थाना में मुहब्बत को मिला मुकाम, प्रेमी ने थामा प्रेमिका का हाथ
बीईओ ने औचक निरीक्षण के दौरान निभायी शिक्षक की भूमिका
कोर्ट ने चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण