पचरुखी में शनिवार को करीब 1200 हेल्थ कार्ड बनाया गया
बीडीओ/बीपीआरओ के देखरेख में चल रहा है कार्य
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 पंचायत में शनिवार को आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पंचायत बार शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रत्येक पंचायत के जन वितरण दुकानदार के पास सीएससी संचालक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया। वहीं पंचायत भवन में कार्यपालक सहायकों के द्वारा भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया।
इस संदर्भ में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आज पहले दिन होने के कारण करीब 1200 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि आज पहला दिन होने के कारण साइट थोड़ी सी धीमी चल रही थी, इसके बावजूद भी हम लोग एक टीम के तहत कार्य करने में लगे थे।
इस कार्य को गति देने के लिए प्रखंड में कंट्रोल रूम भी बन गया है, ताकि बारी-बारी से प्रत्येक पंचायत का रिपोर्ट तैयार किया जा सके और यह रिपोर्ट जिला को भेजा जा सके, ताकि अपने ब्लॉक का रैंक ऊपर रहे। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश अनुसार रविवार को भी सुबह 8:00 बजे से यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।
इसके लिए सभी कार्यपालक सहायक, सीएससी संचालक युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे, ताकि आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले कार्ड से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लाभान्वित हो सके। इस कार्य के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत तक के कर्मी भी लगे हुए हैं। ग्रामीणों को राशन कार्ड,आधार,फोन लेकर पंचायत भवन /डीलर के पास जाना होगा,ताकि उनका कार्ड बन सके।
यह भी पढ़े
लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि के मद्देनजर मशरक में निकला फ्लैग मार्च
सिसवन की खबरें : नवागत बीडीओ का स्वागत तथा स्थानांतरित बीडीओ की दी गयी विदाई
झारखंड : दुमका में स्पेन की युवती से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ़्तार
पहले दिन 4:30 शाम तक 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड:
CRPF के आईजी IPS अनुराग अग्रवाल के जिम्मे होगी भारतीय संसद की सुरक्षा व्यवस्था
खगड़िया में कुख्यात हिमांशु यादव गिरफ्तार, दियारा इलाके में आतंक का था दूसरा नाम, 50 हजार था इनाम
मधुबनी में CSP से 5 लाख 56 हजार की लूट, बदमाशों ने पिस्टल से मारकर संचालक को किया जख्मी