बक्सर में कपड़ा व्यवसाई को गोली मारने वाला बदमाश गिरफ्तार, मधुबनी में CSP से 5 लाख की लूट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बक्सर जिले में कपड़ा व्यवसाई पर हुई गोलीबारी कांड में पुलिस ने एक आरोपी को धर-दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल, दो मैजिक और 12 जिंदा कारतूस के साथ एक धोखे को भी बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार ने बताया कि कपड़ा व्यवसाई ने जमीन खरीद-बिक्री करने के नाम पर पैसा लिया था और पैसा लौटा नहीं रहा था. पैसे मांगने के दौरान विवाद हुआ, जिसमें गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया.
हालांकि, गोलीबारी में कपड़ा व्यवसाई बाल-बाल बच गया, डुमरा डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं गिरफ्तार आरोपी को गोलीबारी करने और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जाएगा. बता दें कि शुक्रवार (1 मार्च) को डुमराव थाना के नया भोजपुरी ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर चौक के पास कपड़ा व्यवसाय पर फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. गलीमत रहा कि गोलीबारी कपड़ा व्यवसाई बाल-बाल बच गया था.
गोलीबारी करने वाले आरोपी अमन कुमार को स्थानीय दुकानदारों ने पड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था.वहीं मधुबनी में बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक को पिस्टल से घायल कर बदमाशों ने 5 लाख 56 हजार रुपये की लूट लिए. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के अमला टोली के निकट की है. पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे राजनगर के एसबीआई की शाखा से रुपये निकाल कर वह चिचरी चौक की ओर जा रहा था. उसी समय नेपाली नंबर वाली बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपये लूट कर फरार हो गए.जमुई में भी एक बदमाश को पकड़ा गया उधर जमुई में भी एक बदमाश को पकड़ा गया है.
आरोपी एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर भाग रहा था. ये घटना कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर के पास की है.यहां कुछ बदमाशों ने एक बाइक सवार को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के हाथ में लगी है. घायल युवक का नाम प्रतियूस रंजन है,जो कांटी थाना क्षेत्र के हीरा नगर के निवासी बताया जा रहा है. गोली लगने के बावजूद घायल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक बदमाश को धर-दबोचा और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़े
जमुई का इनामी अपराधी राजेश यादव गिरफ्तार, बिहार व झारखंड में दर्ज हैं संगीन मामले
हथियार के साथ फोटो वायरल मामले में कार्रवाई:पुलिस ने घर से हथियार के साथ उठाया
सहरसा का इनामी टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मामले
पटना जंक्शन पर टीटीई को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरपीएफ ने दबोचा
बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, हमलावर पुलिस कस्टडी से फरार
रोहड़ा में कलशयात्रा के साथ चल रहा है शिवशक्ति प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ
बीएसबी अम्बेडकर इंटर कॉलेज, भलुआं में बीडीओ ने की मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत