सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, दो महिलाओं की हुई मौत
#आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम
#एक स्कूटी पर सवार होकर तीनों महिलाएं जा रही थीं मीरा छपरा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार) :
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- गोपालगंज मुख्य मार्ग खानपुर गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद दिया जिससे स्कूटी पर एक महिला का मौत घटना स्थल पर हो गई। वही दो महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतिका जीवी नगर थाना क्षेत्र के नौतन गांव अब्दुल मजीद के पुत्री रूही खातून 24 वर्ष है। वही घायल नाजिर हुसैन की पुत्री रजिया खातून और राबिया खातून है।
घटना 4 बजे की बताई जाती है। जो एक स्कूटी से तीनों महिलाएं सवार होकर माधोपुर मीरा छापरा किसी काम से जा रही थी। तभी गोपालगंज की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने खानपुर गांव के समीप ट्रक ने रौंद दिया। जिससे एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई। हालांकि ट्रक के कुचलने से शव तीतर- बितर हो गया था। इधर सूचना पाकर एसआई ज्ञान प्रकाश, पीएसआई नेहा कुमारी,एएसआई मोहनलाल पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए बड़हरिया सीएचसी में भर्ती कराया। हालात नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
धक्का मारकर भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बड़हरिया मदरसा के समीप पकड़ लिया।वहीं ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने खानपुर और बड़हरिया मदरसा के समीप
तीन जगहों पर टिन, लकड़ी, बांस आदि रखकर सड़क को जाम कर दिया। इधर ग्रामीण और परिजन उचित मुआवज़े की मांग पर अड़े थे। पुलिस को देर आने से नाराजगी थी।
यह भी पढ़े
अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर जेएनयू में हुआ संगोष्ठी का आयोजन।
जीविका आश्रम में बारह दिवसीय लोहारी कार्यशाला का हुआ समापन
भारत का इतिहास एक ऐसा इतिवृत है जो आज भी बन रहा है,कैसे?
भारत में रेलवे का इतिहास लगभग 160 वर्ष पुराना है,कैसे?