ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्यसचिव का पदभार ग्रहण किया,क्यों?
आमिर सुबहानी ने लिया VRS,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के नये मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नये मुख्य सचिव को पदभार सौंप दिया है. आमिर सुबहानी का आज अंतिम दिन था और दो मार्च को बिहार सरकार की ओर से ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी किया गया था. इस मौके पर मुख्य सचिवालय में कई अधिकारी भी मौजूद थे.
आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. मेहरोत्रा 1989 बैच के अधिकारी हैं. वे 4 मार्च से मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने 90 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया है. चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त के साथ-साथ राजस्व पर्षद के अध्यक्ष एवं सदस्य होंगे तथा अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. चैतन्य प्रसाद भी 4 मार्च से विकास आयुक्त का पदभार संभालेंगे. हालांकि, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को लेकर अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है.
आमिर सुबहानी ने लिया VRS
वहीं, बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) को लेकर राज्य सरकार से अनुरोध किया था. इसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. आमिर सुबहानी 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत होने वाले थे. सुबहानी को राज्य सरकार द्वारा कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है.
वर्तमान विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह को रेरा का अध्यक्ष बनाया जा चुका है. इसके अलावा शिक्षा विभाग में भी अपर मुख्य सचिव के रूप में किसी अफसर की तैनाती होनी है. वर्तमान एसीएस केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने पर सरकार ने स्वीकृति दे दी गयी है. ऐसी भी अटकलें है कि सुबहानी को बीपीएससी का चेयरमैन बनाया जा सकता है.
त्रिपुरारि शरण के बाद मुख्य सचिव बने थे आमिर सुबहानी
बता दें कि 1987 बैच के अधिकारी आमिर सुबहानी बिहार के रहने वाले हैं और यूपीएससी परीक्षा टॉप करने के बाद उन्हें होम कैडर मिला था. त्रिपुरारि शरण के बाद आमिर सुबहानी बिहार के मुख्य सचिव बने थे. पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे और बिहार के रहने वाले थे. कोरोना संक्रमण काल के दौरान तत्कालीन मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की मृत्यु के बाद उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया था. रिटायरमेंट के बाद सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था. उनके बाद आमिर सुबहानी को बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया. आमिर सुबहानी सीवान के रहने वाले हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में प्रशासनिक फेरबदल की गई है. सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
समस्तीपुर के नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा को अपर सचिव लघु जल संसाधन बनाया गया है.
परिवहन विभाग के अपर सचिव प्रवीण कुमार को प्रदत्त अपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है.
तकनीकी विकास, उद्योग विभाग के निदेशक विशाल राज को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पदस्थापन की प्रतीक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग से अटैच सौरव सुमन यादव को अगले आदेश तक नगर आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पदस्थापन की प्रतीक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग से अटैच प्रीति को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त, खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है.
नंदकिशोर को अपर सचिव सहकारिता और एमडी वेजफेड की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुये प्रबंध निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम बनाया गया है. इसके साथ ही सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ० वीरेन्द्र प्रसाद यादव अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- यह भी पढ़े……………
- क्यों फंस गए शिबू सोरेन! सुप्रीम कोर्ट ने पलटा फैसला
- किसकी वजह से महारैली में उमड़ी थी भीड़?
- लालू यादव के बयान पर भड़की भाजपा,क्यों?
- परिवारवाद के खिलाफ PM ने दिया नया नारा,क्यों?