मशरक की खबरें : नोकझोंक व हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को आयोजित बीडीसी की बैठक तीखी नोकझोंक एवं हंगामे के बीच संपन्न हुई। प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बनियापुर विधायक प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख जितेन्द्र राय,उप प्रमुख रेणु देवी,मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,बीडीओ मो आसिफ ,सीओ सुमंत कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, थानाध्यक्ष धनंजय राय, मनरेगा पीओ संजय साह,कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सांख्यिकी अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहकारिता पदाधिकारी श्री कांत कुमार,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू , बीडीसी संजय सिंह, पशुपालन पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी प्रियदर्शी , महिला प्रयवेक्षिका तृप्ति रानी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रबंधक अमित कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे। बैठक में नल जल, कृषि, शिक्षा, मनरेगा, बिजली, स्वास्थ्य, पशुपालन और आंगनबाड़ी सहित सरकार प्रायोजित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई और उनसे संबंधित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा लाई गई। कवलपुरा,जजौली,डुमरसन, चांद कुदरिया समेत अन्य पंचायतों में खुलेआम शराब बिकने का मामला सामने आया। वहीं बहुआरा मठ और जजौली,सिकटी भिखम में सरकारी विद्यालय में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया। मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों ने सभी मुद्दों को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।
युवक अचेतावस्था में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में सोमवार को अचेतावस्था में इलाज के लिए पानापुर थाना क्षेत्र के चिमनपुरा गांव के युवक को भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान चिमनपुरा गांव के विकास कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। अचेतावस्था में युवक के परिजनों ने बताया कि युवक कुछ विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मशरक में जीविका दीदियों ने मतदान को लेकर निकाला जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर मशरक के मदारपुर , गंगौली,हनुमानगंज,डुमरसन,अरना, चांद कुदरिया में जागरूकता रैली निकाली गई और शत प्रतिशत मतदान करने और लोगों से की शपथ दिलाई गई। मौके पर जीविका के बीपीएम संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर जीविका दीदी एक महत्वपूर्ण अंग है जो समाज को बांधने का काम करती है। सभी घर घर जाकर मतदान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। सभी को समझना चाहिए कि मतदान के दिन परिवार के सभी लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। जागरूक के दौरान सभी ने मतदान करानें की शपथ ली।
यह भी पढ़े
अमनौर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया
पूर्णिया में फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिए डेढ लाख, सुनाया आपबीती
25 हजार का इनामी अपराधी मंगनीलाल गिरफ्तार, टॉप 10 कुख्यात में था शामिल
पटना के ज्वेलरी दुकान में लूटपाट, लाखों के आभूषण लेकर अपराधी हुए फरार
छूटे हुए लाभुकों को मॉप अप राउंड में खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवाएं:
खगड़िया जिला के टॉप टेन सूची में शामिल पच्चीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार