जीवन में संकल्प का नहीं है कोई विकल्प-महर्षि श्रीदास महाराज

जीवन में संकल्प का नहीं है कोई विकल्प-महर्षि श्रीदास महाराज
*भक्त ध्रुव की कथा सुनकर श्रोता हुए भावविभोर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के रोहड़ा कला गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर मेें शिवशक्ति प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के तहत चल रही श्रीमद्भागवत पुराण कथा के चौथे दिन राष्ट्रीय कथा व्यास महर्षि श्रीदास जी महाराज ने भक्त ध्रुव प्रसंग सुनाते हुए कहा कि तपस्या और निश्छल प्रेम से भगवान भक्त के सामने प्रकट होते हैं।रविवार को भागवताचार्य महर्षि श्रीदास जी महाराज ने कहा कि राजा उत्तानुपाद के दो पत्नियों में एक का नाम सुनीति और दूसरी का नाम सुरुचि था।

सुरुचि के कहने पर उत्तानुपाद ने सुनीति को जंगल भेज दिया था। एक दिन सुनीति का पुत्र खेलते-खेलते राज दरबार जा पहुंचा और उत्तानुपाद की गोेदी में बैठ गया। सुरुचि ने उसे फटकारते हुए गोद से उतार कर भगा दिया। इससे दुखी बालक ध्रुव जगंल में तपस्या करने लगा। भीषण बारिश और आंधी, तूफान भी उसे डिगा नहीं सके। नारद मुनि के समझाने पर भी ध्रुव ने तपस्या नहीं छोड़ी।

कठिन तपस्या देख भगवान ध्रुव के सामने प्रकट हुए और उन्हें ब्रह्मांड में अटल पदवी दी। आज भी ध्रुव तारा अपने स्थान पर अटल रहते हुए चमक बिखेरता है। उन्होंने कहा कि हमारे दृढ़निश्चयी होने पर ईश्वर को हमारी सहायता के लिए आगे आना पड़ता है। जीवन में संकल्प को विकल्प नहीं होता है। उन्होंने कि कहा कि ईश्वर के स्मरण मात्र से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है। कहा कि हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद ने इतनी प्रताड़ना व कष्ट में भी भगवान को नहीं भुलाया। भगवान ने उनकी रक्षा ही नहीं की, बल्कि ऐसा स्थान दिया कि आज भी भक्त प्रह्लाद का नाम अमर है।

भक्ति की अजब की शक्ति है।इस मौके पर यज्ञाचार्य महामंडलेश्वर अखिलेश्वर दास, समाजसेवी आनंद सिंह, रमेश प्रसाद, जीतेंद्र प्रसाद, अनिल साह,मुन्ना प्रसाद, राजेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह,सुभाष सिंह,मदन प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद संजय राम,योगेंद्र साह,गुड्डू कुमार, नीतेश कुमार, रविरंजन, विश्वजीत सहित अन्य महायज्ञ समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं पूजा मंडप पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं परिक्रमा कर रही हैं।

यह भी पढ़े

अमनौर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया

पूर्णिया में फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिए डेढ लाख, सुनाया आपबीती

25 हजार का इनामी अपराधी मंगनीलाल गिरफ्तार, टॉप 10 कुख्यात में था शामिल

पटना के ज्वेलरी दुकान में लूटपाट, लाखों के आभूषण लेकर अपराधी हुए फरार

छूटे हुए लाभुकों को मॉप अप राउंड में खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवाएं:

खगड़िया जिला के टॉप टेन सूची में शामिल पच्चीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!