पानापुर की खबरें : बीडीसी की बैठक में मनरेगा जेई की कार्यशैली पर हुआ हंगामा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई .इस बैठक में मनरेगा जेई की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सदस्यों ने हंगामा किया .उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जेई से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की .
कुछ सदस्यों ने बरसात के मौसम में सर्पदंश से होनेवाली मौतों को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में सर्पदंश निवारण केंद्र खोले जाने की मांग की इसके अलावे बैठक में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,बिजली ,सड़क सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी .अंत मे सर्वसम्मति से मनरेगा वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 पारित किया गया . बैठक में बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ महम्मद जमशेद ,नेमा सिंह ,अमरेंद्र कुमार सिंह ,जलेश्वर मांझी ,पूनम देवी ,शत्रुघ्न प्रसाद सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे .
मारपीट में जख्मी किशोरी की बिगड़ी तबीयत ,छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शनिवार की दोपहर मारपीट में घायल किशोरी की स्थिति गंभीर देख सोमवार को चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया .बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चुन्नीलाल राम की 18 वर्षीया पुत्री पुतुल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी .परिजन उसका गांव में ही निजी चिकित्सक से इलाज करा रहे थे .स्थिति खराब होने पर सोमवार को परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाये जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया .
यह भी पढ़े
अमनौर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया
पूर्णिया में फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिए डेढ लाख, सुनाया आपबीती
25 हजार का इनामी अपराधी मंगनीलाल गिरफ्तार, टॉप 10 कुख्यात में था शामिल
पटना के ज्वेलरी दुकान में लूटपाट, लाखों के आभूषण लेकर अपराधी हुए फरार
छूटे हुए लाभुकों को मॉप अप राउंड में खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवाएं:
खगड़िया जिला के टॉप टेन सूची में शामिल पच्चीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार