देश के सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक जयराम विद्यापीठ में करेंगे सुंदरकांड पाठ की मनमोहक सुचारू पदावली की दिव्य पीयूष धारा प्रवाहित
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जायेगा ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी का प्रकट दिवस।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन संस्कृति के प्रबल सम्पोषक, राष्ट्र एवं राष्ट्रीयता के मुखर उदबोधक, धर्म – अध्यात्म -सेवा -संस्कार तथा नैतिकता के माध्यम से राष्ट्र के सतत संरक्षक, जनसेवा, समाज सेवा एवं मानवता की सेवा के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों में जयराम संस्थाओं का संचालन कर रहे परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी का प्रकट दिवस 29 मार्च को उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र के जयराम विद्यापीठ में यज्ञ एवं भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान का विशेष पूजन होगा। ब्रह्मचारी श्री हनुमान के अनन्य भक्त है। उनके द्वारा संस्थाओं के सभी सामाजिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक कार्यक्रम वीर हनुमान के आह्वान के साथ ही आयोजित होते हैं।
सिंगला ने बताया कि ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव पर जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में 29 मार्च को सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक द्वारा सुंदरकांड पाठ की मनमोहक सुचारुपदावली की दिव्य पीयूषधारा प्रवाहित की जाएगी। सिंगला ने बताया कि ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव के कार्यक्रमों में देशभर से सेवक एवं यजमान शामिल होंगे। सिंगला ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सेवकों, ट्रस्टियों तथा आमजन में उत्साह है।
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी।
यह भी पढ़े
लालू यादव हिंदुओं के खिलाफ बोलते-बोलते हिंदू की परिभाषा भूल गए हैं-सीएम हिमंत सरमा
पीएम मोदी को दी जान से मारने की मिली धमकी,क्यों?
‘पलटी’ के बाद नीतीश को फायदा या नुकसान?
पीएम मोदी को दी जान से मारने की मिली धमकी,क्यों?