प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव बाबा का 88वां जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव बाबा का 88वां जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

परिवार और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए ब्रह्माकुमारी़ संस्था निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका:

हम सभी को शिव का अनुसरण करना चाहिए: विधायक

समाज में चेतना जागृत करने के लिए अपने जीवन में विकारों को त्याग कर परमात्मा से सच्चा प्रेम करना चाहिए: बीके अनामिका दीदी

श्रीनारद मीडिया, छपरा,  (बिहार):

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर छपरा शहर के स्थानीय दारोगा राय चौक के समीप संचालित राजयोग केंद्र में मुख्य संस्थापक शिव बाबा का 88वां जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान संस्था के बीके भाई और बहनों सहित आगत अतिथियों द्वारा शिव बाबा का ध्वजारोहण और बीके बहनों द्वारा निर्मित केक काटकर किया गया। हालांकि कार्यक्रम का शुभारंभ छपरा नगर निगम की पूर्व महापौर बहन राखी गुप्ता और संस्था की संचालिका बीके अनामिका दीदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व महापौर राखी गुप्ता, स्थानीय वार्ड पार्षद संजीव रंजन उर्फ भोदा जी, बीके प्रशांत भाई, बीके वीणा बहन, बीके शालिनी, सोनिया, लवली, अलका, प्रिया, खुशबू बहनों सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

हम सभी को शिव का अनुसरण करना चाहिए: विधायक
ध्वज के नीचे ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा अतिथियों को सद्भावना और बुराइयों को त्याग करने के लिए संकल्प दिलाया गया। आरंभ में स्थानीय राजयोग प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका बीके अनामिका दीदी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को त्रिमूर्ति शिव बाबा की 88वीं जयंती की बधाई दी। वहीं बीके प्रियांशु बहन ने अतिथियों को बुके भेंट की। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्थानीय भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिव ही सत्य है सनातन है निराकार है ज्योतिपुंज है और हम सभी का शिव का अनुसरण करना चाहिए।

 

परिवार और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए ब्रह्माकुमारी़ संस्था निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका: पूर्व महापौर
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल छपरा नगर निगम की पूर्व महापौर सह जिले के प्रसिद्ध महिला समाजसेवी राखी गुप्ता ने शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही पावन और भक्तिपूर्ण है। क्योंकि शिव अपने आप में एक शक्तिपुंज है, जिससे पूरा संसार प्रकाशमय हो रहा है। ब्रह्माकुमारी़ संस्था द्वारा किए जा रहे है कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जिस तरह से सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है, लोगों में निश्चित रूप से सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

 

समाज में चेतना जागृत करने के लिए अपने जीवन में विकारों को त्याग कर परमात्मा से सच्चा प्रेम करना चाहिए: बीके अनामिका दीदी
राजयोग सह सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी अनामिका दीदी ने महाशिवरात्रि पर्व की सभी को बधाइयां दी और महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि परमात्मा का अवतरण पाप और भ्रष्टाचार के नाश के लिए होता रहा है। वर्तमान परिवेश में संसार में पाप, अशांति का माहौल बना हुआ है ऐसे समय में भगवान अपने वायदे के अनुसार मुक्ति के लिए इस संसार में अवतरित हो चुके हैं। ऐसे में समाज में चेतना जागृत करने के लिए हमें अपने जीवन में विकारों को त्याग कर परमपिता परमात्मा से सच्चा प्रेम और समर्पण रखना चाहिए। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि शिव बाबा के झंडे में दो रंग हैं पीला और लाल। पीला रंग सुख का प्रतीक है जबकि लाल रंग परमपिता परमात्मा का। शिव बाबा अजन्मा, निराकार, ज्योति बिंदु स्वरूप हैं।

यह भी पढ़े

 

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की सुरक्षा में चूक, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के अधीक्षक गिरफ्तार; UAPA समेत कई केस दर्ज

छपरा से चोरी की गई करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां बरामद, पुलिस ने 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

बिहार में इस जगह पर मिलीं दारू की 10 भट्ठियां, रोज होती थी 50 हजार लीटर की सप्लाई 

होली से पहले बिहार के इस जिले से 423 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार 

WPL 2024 Playoffs सेनेरियो दिलचस्प होता जा रहा है।, क्रिकेट न्यूज

पोषण ट्रैकर ऐप से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की होगी वृद्धि निगरानी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!