Breaking

बिहार में इस जगह पर मिलीं दारू की 10 भट्ठियां, रोज होती थी 50 हजार लीटर की सप्लाई 

बिहार में इस जगह पर मिलीं दारू की 10 भट्ठियां, रोज होती थी 50 हजार लीटर की सप्लाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

वैशाली जिले में शराब पीने एवं कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इससे शराब का अवैध कारोबारियों एवं शराब पीने वालों में हड़कंप मचा है। इसी क्रम में रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने सुकुमारपुर दियारे में चल रहे अवैध देसी शराब की 10 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। यहां पुलिस ने लगभग 3500 लीटर कच्चा जावा एवं शराब बनाने वाले सामानों को नष्ट कर दिया। मौके से पुलिस ने 110 लीटर देसी शराब भी बरामद की है।एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रुस्तमपुर थाना अंतर्गत सुकुमारपुर दियारा में 10 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है।इस दौरान करीब 3500 लीटर कच्चा जावा को नष्ट किया गया। मौके से पुलिस ने करीब 110 लीटर देसी शराब जब्त की है। हालांकि इस दौरान किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। शराब तस्कर पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान जारी रखी गई है।

राघोपुर दियारे में चल रही है सैकड़ों शराब भट्ठियां मालूम हो कि रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर, सुकुमारपुर, जफराबाद, परोहा, दीवान टोक आदि जगहों पर गंगा नदी किनारे बालू की रेत, झाड़ी और नावों पर अवैध रूप से 250 से 300 देसी शराब की भट्ठियां संचालित की जा रही है। इस भट्ठियों से शराब माफिया लगभग पचास हजार लीटर देसी शराब प्रत्येक दिन तैयार कर जिले और आसपास के कई प्रखंडों की विभिन्न पंचायत ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी देसी शराब की सप्लाई कर रहे हैं। इसके लिए शराब माफिया नदियों से नाव के सहारे उसके गंतव्य तक शराब पहुंचाते हैं।

वहीं आसपास के क्षेत्रों में, साइकिल, बाइक और अन्य बड़े वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है अवैध कारोबार स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से शराब माफिया अवैध रूप से देसी शराब तैयार करते और कराते हैं। स्थानीय पुलिस कभी-कभार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भट्ठियों को ध्वस्त करती हैं, लेकिन शराब माफिया पुलिस के जाने के बाद फिर से अपना जाल बिछा कर शराब बनाने के कारोबार में लग जाते हैं।

सूत्रों के अनुसार यहां पुलिस के ही लोगों से अवैध शराब भट्ठी संचालकों को छापेमारी अभियान की जानकारी मिल जाती है और भट्ठी संचालक अभियान के दौरान फरार हो जाते हैं।

यह भी पढ़े

होली से पहले बिहार के इस जिले से 423 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार 

WPL 2024 Playoffs सेनेरियो दिलचस्प होता जा रहा है।, क्रिकेट न्यूज

पोषण ट्रैकर ऐप से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों की होगी वृद्धि निगरानी 

shiv ji ki aarti om jai shiv omkara

पटना में अपराध की योजना बना रहे थे, पुलिस ने तीन बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!