पूर्णिया में कैटरिंग कर्मी की हत्या का खुलासा, रुपए की लेनदेन चाकू गोदकर हुआ था मर्डर, दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को कैटरिंग कर्मी के हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुड्डू की हत्या का मामला 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया है. दोनों गिरफ्तार आरोपी का नाम रविंद्र कुमार है. पकड़े गये आरोपी ने बताया कि रुपए की लेनदेन मामले को लेकर हत्या की गई थी.हत्या मामले में दो गिरफ्तार: पूर्णिया के आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार ने बताया कि कसबा थाना क्षेत्र के तमानगंज निवासी गुड्डू शाह की हत्या उस समय कर दी गई थी. जब वह कसबा में प्रकाश शाह के घर शादी में काम कर वापस अपने ससुराल पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के कलीगंज लौट रहा था. वह जैसे ही रेलवे गुमटी नंबर 17 एवं 18 के समीप पहुंचा पहले से घात लगाए दोनों आरोपी गुड्डू को रोक कर उससे बातचीत की फिर उसपर चाकू से हमला कर दिया.
पैसे की लेनदेन में हत्या: आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि गुड्डू उन लोगों के साथ कैटरिंग का काम करता था. रुपए की लेनदेन की वजह से इन लोगों में विवाद चल रहा था. रविंद्र ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. जिस समय गुड्डू पर रवींद्र ने हमला किया था वह फोन से अपने भाई को इस बात की जानकारी दी थी. दोनों रविंद्र उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है.
रिकॉर्डिंग पुलिस को सुनाया : गुड्डू के साथ मारपीट की घटना उसके भाई ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था. अपने भाई की हत्या के बाद रिकॉर्डिंग पुलिस को सुनाया और दोनों रविंद्र के नाम पर स्थानीय थाने में अपने भाई का हत्या का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पूर्णिया पुलिस ने दोनों रविंद्र को गिरफ्तार किया. पुलिस के समक्ष पूछने के बाद रविंद्र ने बताया कि रुपए की लेनदेन की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है.
“कैटरिंग कर्मी के हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी का नाम रविंद्र कुमार है. दोनों आरोपी उसके साथ कैटरिंग का काम करता था. आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.”- पुष्कर कुमार, आरक्षी उपाधीक्षक
यह भी पढ़े
बेख़ौफ़ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मां है जनप्रतिनिधि
हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक/पूर्व मंत्री विनोद सिंह को दी क्लीन चिट
सिसवन की खाबरें : मेंहदार मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गडखा के नरांव मे नर्मदेश्वर महादेव की प्रतिमा हुइ स्थापित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जागरुकता सह प्रभात फेरी का किया गया आयोजन
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,रात्रि में हुआ शिव विवाह