24 घंटे में लूट कांड का उद्भेदन, घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं लूटी गई बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला में दिनाक 07.03.2024 को करीब 04:00 बजे सुबह में मांझागढ़ थाना अंतर्गत दानापुर ढाला के पास बाइक सवार 03 अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा हथियार के बल पर बाइक, मोबाईल एवं कुछ नगद रूपया लूट लिया गया था। जिस संबंध में माझागढ़ थाना कांड सं0 72/2024 दिनाक 07.03.2024 धारा 394 मा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर थावे थाना के सहयोग से थावे ओवर ब्रिज के निचे से राहुल कुमार उर्फ सिब्बू को देशी कट्ट्ट (घटना में प्रयुक्त) एवं लूटी गई बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सबंध में धावे थाना काड सं० 62/2024 दिनांक 07/03/2024 धारा 411 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अन्य सामान की बरामदगी हेतु छापेमारी जारी है।
अपराधीक इतिहास खंगाली जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पिता- 1 राहुल कुमार उर्फ सिब्बू पिता चंदेश्वर साह सा० आदमापुर थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज अपराधीक इतिहास: 1. नगर थाना काड सं0 332/2023 दिनाक 28.04.2023 धारा 395 भा०द०वि०
बरामद सामान-
1 . मोटरसाइकिल-01 (माझागढ़ थाना अंतर्गत लूटी गई) 2. देशी कट्टा-01 3. जिंदा कारतूस-01 4. मोबाईल-01
छापेमारी दल का सदस्य-
1. पु०अ०नि० धिरज कुमार, थानाध्यक्ष थावे थाना 2. पु०अ०नि० संग्राम सिंह, थानाध्यक्ष माझागढ़ थाना 3. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मांझागढ़ थाना परि०पु०अ०नि० निशा भारती, थावे थाना चौ० 4/5 निरंजन चौधरी, धावे थाना गृहरक्षक 3227 शिवधारी चौधरी, थावे थाना
यह भी पढ़े
बेख़ौफ़ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मां है जनप्रतिनिधि
हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक/पूर्व मंत्री विनोद सिंह को दी क्लीन चिट
सिसवन की खाबरें : मेंहदार मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गडखा के नरांव मे नर्मदेश्वर महादेव की प्रतिमा हुइ स्थापित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जागरुकता सह प्रभात फेरी का किया गया आयोजन
रघुनाथपुर : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,रात्रि में हुआ शिव विवाह