खतरे का आमंत्रण दे रही है सड़कों पर चलने वाले ओवरलोड गाड़ियां

खतरे का आमंत्रण दे रही है सड़कों पर चलने वाले ओवरलोड गाड़ियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंंज जिले के सिधवलिया प्रखंड की गवई सड़को के साथ मुख्य सड़क एन एच 27 , एस एच 101 और 90 सड़कों पर चल रही ओवरलोड गाड़ियां खतरे का आमंत्रण दे रही है ।सवारी गाड़ियों के साथ माल वाहन गाड़ी यथा ट्रक ,ट्रैक्टर पिकअप पर लदे ओवरलोड समान खतरे का आमंत्रण दे रहा है । ट्रैक्टर और पिकप पर इन दिनों आवश्यकता से ज्यादा सामान लोड हो रहा है।

जिस कारण मुख्य सड़कों पर मामूली गढ्ढे और थोड़ी सी चूक के बाद गाड़िया पलट जा रही है और आसपास से गुजरने वाले यात्री भी घायल हो रहे हैं तथा जाम की समस्या भी खड़ी हो रही है।हाल के दिनों में ट्रैक्टर पर हो रही ओवरलोडिंग गन्ना के कारण एन ए एच 27 पर छोटे बड़े कई दुर्घटनाएं हुई है। जिसमें चालक के साथ-साथ अगल-बगल पीछे से गुजर यात्री भी घायल होते देखे गए ।

ट्रैक्टर पिकअप व ट्रक के चालक मामूली फायदे के लिए आवश्यकता से अधिक सामान लोड कर अपनी जान के साथ आसपास के गुजरने वाले लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।वही, परिवहन विभाग उदासीन बना हुआ है ।जिस कारण पिकअप ट्रक पर ओवरलोड करने वाले चालकों का लगाम नहीं लग रहा है l

दूसरी तरफ एक दूसरे के देखा देखी दूसरा माल वाहन का चालक भी आवश्यकता से अधिक माल लोड कर ले जा रहे हैं।जो खतरे से खाली नही है।शनिवार को एन एच 27 के फुटनीगंज गांव के समीप गन्ना से भरी ओवर लोड ट्रेक्टर की ट्राली पलट गई l संयोग था कि पीछे व बगल के यात्री पहले ही सचेत होकर पीछे व बगल से चलना छोड़ दिए थे।जिससे बड़ी अनहोनी बच गयी।

यह भी पढ़े

क्या प्रधानमंत्री का कश्मीर दौरा विकास कार्यों को समर्पित रहा?

सिधवलिया की खबरें :   किसान प्रशिक्षण में गरमा फसल की उन्‍नत उत्‍पादन की दी गयी जानकारी

बिहार एमएलसी चुनाव के लिए मंगल पांडेय समेत तीन के नाम घोषित

लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन सऊदी अरब ग्रांड प्री के पहले दिन फॉर्मूला 1 का आनंद लेते हुए

भगवान की कथा सुनने से मनुष्य निष्पाप हो जाता है : आचार्य मृत्युंजय मिश्र

बिहार में सुभाष यादव के ठिकानों से मिले 2 करोड़ कैश

Leave a Reply

error: Content is protected !!