भगवान की कथा सुनने से मनुष्य निष्पाप हो जाता है : आचार्य मृत्युंजय मिश्र
श्रीनारद मीडिया, दरौली, सीवान (बिहार):
भगवान की कथा सुनने से मनुष्य निष्पाप होता हैं। उक्त बाते सीवान जिला के दरौली के सरयू तट पर स्थित श्रीराम जानकी धर्मशाला पर आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को कथा आचार्य पंण्डित मृत्युंजय मिश्र ने कहा।
उन्होंने कथा के प्रसंग का बर्णन्न करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण नेअपने भक्तों को अच्छा कर्म करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि फल की चिंता छोड़ लोगों को को अच्छे कर्म पर ध्यान देना चाहिए। जो जिस प्रकार कर्म करता है, उसी प्रकार फल मिलता है। अच्छे कर्म करने वालो को हमेशा अच्छा फल भगवान देते है।प्रत्येक मनुष्य को अच्छा कर्म करना चाहिए। कथा प्रसंग मे उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला आदि कथा श्रद्धालुओं को रसापान कराया।
इस अवसर पर यजमान उमाशंकर प्रसाद, मंजुल गुप्ता, आचार्य शिवजी पांडेय, भीम तिवारी, नित्य प्रकाश तिवारी, राजेश द्विवेदी, श्री राम जानकी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष सत्यदेव गुप्ता, संतोष भगत, मोहन जी, मीतू त्रिपाठी सहित काफी संख्या मे पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल थे।
यह भी पढ़े
सांसद रूढ़ी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दो सड़को का किया शिलान्यास
लोकतंत्र की जननी वाले बिहार में वोटिंग की स्थिति सबसे खराब,क्यों?
PM मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को कैमरे में किया कैद
PM मोदी ने लचित बोरफुकन की मूर्ति का किया अनावरण
गिर गए दाम, ₹6000 सस्ता मिल रहा 10.36-इंच ओप्पो टैबलेट, नई कीमत सबके बजट में