बिहार एमएलसी चुनाव के लिए मंगल पांडेय समेत तीन के नाम घोषित

बिहार एमएलसी चुनाव के लिए मंगल पांडेय समेत तीन के नाम घोषित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम शनिवार को घोषित किए। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री मंगल पांडेय समेत तीन नेताओं को एमएलसी चुनाव का टिकट दिया है। पांडेय के अलावा अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता को विधान परिषद भेजा जाएगा। मंगल पांडेय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अभी एमएलसी हैं। पार्टी ने उनपर दोबारा भरोसा जताया है। वहीं, अनामिका सिंह बीजेपी की प्रवक्ता हैं। लालू मोहन गुप्ता मुंगेर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। हालांकि, मौजूदा एमएलसी शाहनवाज हुसैन को बीजेपी फिर से विधान परिषद नहीं भेज रही है। इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। राजनीतिक गलियारे में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि शाहनवाज को पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है।

बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों पर इस महीने चुनाव होने वाला है। नामांकन की आखिरी तारीख 11 मार्च है। एनडीए से 6 तो महागठबंधन से 5 उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है। बीजेपी ने शनिवार को एमएलसी चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया, जबकि एक सीट पार्टी ने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संतोष सुमन को दी है। इसके अलावा एनडीए से जेडीयू से दो उम्मीदवारों के एमएलसी बनेंगे, इनमें से एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। उन्होंने अपना नामांकन कर दिया है।

विधान परिषद में बढ़ेगी महागठबंधन के सदस्यों की संख्या
आगामी चुनाव के बाद विधान परिषद में महागठबंधन की ताकत बढ़ जाएगी। जिन 11 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें से अभी 8 एनडीए तो 3 महागठबंधन के एमएलसी हैं। जबकि आगामी चुनाव के बाद महागठबंधन के एमएलसी की संख्या दो और बढ़ जाएगी। जबकि एनडीए के 8 से घटकर 6 हो जाएंगे।

दरअसल, एमएलसी चुनाव जीतने के लिए एक प्रत्याशी के पास 22 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। बिहार विधानसभा में महागठबंधन के विधायकों की संख्या 114 है, जबकि एनडीए के पास 128 विधायकों का समर्थन है। इस आधार पर महागठबंधन 5 तो एनडीए 6 सीटें जीतने में कामयाब रहेगा।

बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सीएम नीतीश कुमार ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के साथ नीतीश विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, बिजेंद्र यादव समेत भारी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे । इनके अलावा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद हैं। एमएलसी के लिए नीतीश कुमार का ये चौथी बार नामांकन है। और उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। इसके अलावा जेडीयू की ओर से खालिद अनवर ने भी पर्चा दाखिल किया।

आपको बता दें एमएलसी की खाली हो रहीं 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। जिन सदस्यों की सीटें खाली हो रही हैं। उनमें जदयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मंत्री संजय झा, खालिद अनवर, रामेश्वर महतो शामिल हैं। इनके अलावा राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और रामचंद्र पूर्वे। वहीं भाजपा से शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, संजय पासवान का नाम शामिल हैं। कांग्रेस से प्रेमचंद्र मिश्रा और हम सेक्युलर से संतोष कुमार सुमन की सीट खाली हो रही है।

बिहार विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम

नामांकन करने की अंतिम तिथि- 11 मार्च

नामांकन पत्रों की जांच- 12 मार्च

नामांकन वापसी की तारीख : 14 मार्च

चुनाव के लिए मतदान : 21 मार्च

मतगणना : 21 मार्च की शाम

चुनाव पूरा कराने की तारीख: 23 मार्च

एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 11 मार्च है। लेकिन 7 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश इंग्लैंड के दौरे पर निकल रहे हैं। इसी के चलते उन्होने आज ही नामांकन कर दिया है।  इससे पहले नीतीश 6 मार्च को पीएम मोदी के बेतिया दौरे में भी शामिल होंगे। नीतीश कुमार सात मार्च को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। देश की सबसे बड़ी साइंस सिटी पटना में 17 एकड़ में बन रही है। इसके लिए इंग्लैंड में मुख्यमंत्री वहां के साइंस म्यूजियम को देखेंगे। पहले से ही प्रोग्राम बन रहा था, लेकिन पॉलिटिकल डेवलपमेंट हो गया, सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी। आगे लोकसभा का चुनाव भी होने वाला है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!