IPL mega auction confirmed in 2025 says IPL chairman Arun Dhumal – आईपीएल 2025 के लिए होगी मेगा नीलामी, IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने किया कंफर्म, Cricket News

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज आज समाप्त हो गई है। भारत ने आखिरी मैच पारी और 64 रनों से जीतकर 4-1 से सीरीज अपने नाम की। इसके सीरीज के खत्म होने के साथ ही क्रिकेट प्रशंसकों के साथ-साथ खिलाड़ियों का फोकस आगामी आईपीएल सीजन पर होने वाला है। आईपीएल 2024 के शुरू होने से कुछ दिन पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने 2025 में होने वाले आईपीएल सीजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अरुण धूमल ने बताया है कि आईपीएल 18 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है। 

कुछ हफ्ते पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान किया है। जिसमें 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच 21 मैचों का आयोजन होगा। हालांकि, आम चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है, जिसके कारण बोर्ड टूर्नामेंट के दूसरे चरण के शेड्यूल का ऐलान करने से पहले इंतजार कर रहा है।

स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत में अरुण धूमल ने कहा है कि 2025 में मेगा आईपीएल ऑक्शन होगा। फ्रेंचाइजी तीन या चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं और फिर मेगा नीलामी से पूरा स्क्वॉड तैयार करना होगा। अरुण धूमल ने कहा, ”हम निश्चित रूप से मेगा नीलामी करेंगे, जहां आपको तीन-चार खिलाड़ी चुनने का मौका मिलता है और फिर आपके पास नई टीम है। यह इसे और अधिक दिलचस्प बनाता है और यह प्रारूप जारी रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा, ”उम्मीद है कि मेगा ऑक्शन बड़ा होगा और पहले की तरह अच्छा भी होगा, जिस तरह सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से टैलेंट निकलकर आ रहा है। अफगानिस्तान जैसी टीमें को भी फायदा हुआ है, जोकि अपना टैलेंट दिखा सके हैं।”

धूमल ने कहा, ”हम आदर्श रूप से होम और अवे के गेम चाहते हैं, लेकिन अगर समय को लेकर कोई समस्या आती है, हम देखेंगे कि हम इसे कैसे मैनेज करेंगे। सोच यही है कि किसी को भी दूसरी टीम से ज्यादा फायदा एडवांटेज नहीं मिलनी चाहिए। टीम के लिए एक समान मौके होने चाहिए।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!