मुजफ्फरपुर में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, घर जाने के क्रम में अपराधियों ने किया टारगेट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि दुकान से घर जाने के क्रम में अपराधियो ने स्वर्ण कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक कारोबारी की पहचान राजवाड़ा निवासी ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जो बसरा बाजार में स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाते थे.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया एसकेएमसएच घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर जाने के दौरान घात लगाए अपराधियो ने स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि व्यवसायी की हत्या लूट पाट के दौरान हुई है या फिर आपसी रंजिश का नतीजा है.
वहीं, घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा कारोबारी को पहले निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां डाक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए उन्हें एसकेएमसएच भेज दिया गया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है- एसडीपीओ मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण कारोबारी ओम प्रकाश सरैया थाना के गिजास में किराए के मकान में रहते थे.
गीजास से घर जाने के क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना के संबंध में एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक बाइक की बरामदगी हुई है. जांच के बाद क्लियर होगा कि बाइक किसकी है? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े
राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई
वैशाली में पांच लाख रुपये के लिए ममेरे भाई ने ही किया था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने किया खुलासा
Elvish Yadav मारपीट करने के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.