Breaking

राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई

राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा विगत दिवस कृत कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की बरामदगी / मार्गरक्षी दल जॉच हेतु सभी रेलवे स्टेशनों पर निरंतर सघन चेकिंग/जाँच अभियान जारी है।

* चेकिंग के दौरान बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खड़ी गाडी सं0-12558 डा० सप्तक्रांति एक्सप्रेस के पीछे से तीसरा सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश दो पिट्टु बैग से 18.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया जिस संबंध में सगौली (बेतिया) रेल थाना कांड सं0-16/24, दिनांक 08.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम- 2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।

• चेकिंग के दौरान छपरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-05/06 पर खड़ी गाड़ी सं0-15114 डा0 गोमतिनगर एक्सप्रेस कोच सं० एस०-07 में शौचालय के पास लावारिश तीन झोला, एक पिट्दु बैग तथा दो बोरा से 84.960 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिस संबंध में छपरा रेल थाना कांड सं0-36/24, दिनांक-08.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।

• चेकिंग के दौरान छपरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं०-03 पर खड़ी गाडी सं0-15028 ভাষ मौर्या एक्सप्रेस कोच सं०-बी0-05 में शौचालय के पास लावारिश एक बोरा से 12.420 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिस संबंध में छपरा रेल थाना कांड सं0-37/24, दिनांक-08. 03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।

• चेकिंग के दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-05 पर फुटओभरब्रिज के नीचे लावारिश एक पिट्दु बैग से 06.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिस संबंध में दरभंगा रेल थाना कांड सं0-38/24, दिनांक 08.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्र अज्ञात दर्ज किया गया है। बरामद विदेशी शराब-122.880 लीटर राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम नम्बरः 9473197605 राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर Cyber Cell व्हाट्स एप नम्बर:- 8544428220
रेल पुलिस मुजफ्फरपुर आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

यह भी पढ़े

वैशाली में पांच लाख रुपये के लिए ममेरे भाई ने ही किया था बच्चे का अपहरण, पुलिस ने किया खुलासा

घर बैठे देखें ये दमदार मूवीज

बड़ी खुशखबरी! 10 हजार से कम में Samsung के तीन फोन, सबसे सस्ता 5999 रुपये का, 15 मार्च से पहले करें ऑर्डर

Elvish Yadav मारपीट करने के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं.

काशी के वैदिक आचार्यों ने अनंत अंबानी के प्रिवेडिंग में की गणपति पूजा और गंगा आरती

इस Weekend पर एंजॉय करें ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में

Leave a Reply

error: Content is protected !!