स्कूल में पेंटिंग्स करते बीता बैगलेस डे, बच्चें दिखे उत्साहित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पढ़ाई में रोचकता बनी रहे और बच्चों में किसी तरह का पढ़ाई को लेकर बोझ न पड़े इसे लेकर शनिवार को बैगलेस डे के मौके पर सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक पड़रौना में पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा को कागज पर उकेरा।
बाद में सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने सभी बच्चों को लेखन सामग्री देकर पुरस्कृत किया। इसप्रकार बच्चों का पूरा दिन तरह-तरह की पेंटिंग बनाने और पुरस्कार पाने में गुजर गया। इसी दौरान विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला परियोजना पदाधिकारी (शिक्षा) अभयतोष गिरि ने भी बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह के ऐसे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवाचारी तकनीक और गतिविधि पर आधारित शिक्षण ही है। इसमें बच्चे आनंदमयी वातावरण में बिना भय के कुछ करके सिखते हैं।जिससे उन्हें आत्मसंतुष्टि तो मिलती है और बच्चों का आत्मबल भी बढ़ता है।
वहीं प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वे हर शनिवार को बैगलेस डे के मौके पर गतिविधि पर आधारित शिक्षण के तहत बच्चों को यह छूट जाती है कि वे कुछ करके सिखें। इसके लिए सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे मनमुताबिक गतिविधि करें।
और उन्हें पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की जाती है। इस मौके पर डीपीएम अभयतोष गिरि, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, शिक्षक पंकज कुमार शर्मा, ओमप्रकाश रत्नाकर, सीता देवी,उमेश राम,विनयप्रकाश पंडित, प्रदीप कुमार, उज्जवल कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
लखनऊ – अयोध्या के सरयू नदी में बच्चों के डूबने का मामला
मुजफ्फरपुर में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, घर जाने के क्रम में अपराधियों ने किया टारगेट
पटना में अपराधियों ने किसान के सिर में मारी गोली; सड़क किनारे मिली लाश
रघुनाथपुर : पंचायत भवन के रास्ते पर बह रहा है नाले का गंदा पानी