निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर का हुआ आयोजन

निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिलेअमनौर प्रखंड के ढोरलाही पंचायत के मध्य विधायलय ढोरलाही कैथल नारा पर रविवार को निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ मेगा शिविर का विधवत उद्घाटन मुख्य अतिथि उज्ज्वल कुमार सिंह उर्फ छोटू एवं आयोजनकर्ता श्री तजेंद्र कुमार् कुणाल एवं मुकेश कुमार के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मध्य विधायलय में आतिथयो के द्वारा पौधा रोपण के उपरांत प्रारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम का संचालन सोशल एक्टिविस्ट युवा नेता पन्ना लाल कुमार एवं बादल सिंह ने संयुक्त रूप से किया,
वही इस कार्यक्रम में आए हुए चिकित्सकों को फूल माला अंगवस्त्र देकर प्रतिमा प्रकाश लकवा क्लिनिक के संस्थापक रंजीत कुमार सिंह ने उज्जव कुमार सिंह ,एवं तजेंद्र कुमार्,डॉ अजित कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आदि लोगो को सम्मानित किया गया । वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्ज्वल कुमार सिंह ने कहा कि आज इस कैम्प के थीम से मैं बहुत खुश हूं यह अमनौर के धरती पर पहली बार इस प्रतिमा प्रकाश लकवा क्लिनिक के द्वारा अनुभवी चिकित्सको के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ परामर्श निःशुल्क जांच, एवं मुफ्त जांच की सुविधा दी जा रही है जो सामाजिक हित के लिए बहुत ही अच्छा पहल एवं उत्कृष्ट कार्य है।

वही तजेंद्र कुमार् उर्फ कुणाल ने बताया कि इस कैम्प में फ्री Egg, Ecg, ब्लड जांच, बीपी जांच, निःशुल्क ब्रेन, नस, लकवा, मानसिक रोग जांच के साथ साथ एस आर एम रॉयल हॉस्पिटल के निर्देशक के माध्यम से निःशुल्क दावा भी वितरण किया जा रहा है। वही प्रतिमा प्रकाश लकवा क्लिनिक के निर्देशक डॉ अजित कुमार् सिंह ने कहा कि इस स्वास्थ मेगा शिविर लगाने का मेरा एक ही उद्देश्य है कि इस निःशुल्क शिविर का लाभ गरीब अशहाय परिवारों को मिले चुकी हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि मै सारण के बिभन्न गावो में ऐसा शिविर लागकर गरीब अशहाय का आवाज़ बनू एवं ऐसे परिवार जिनको कोई नही है वह परिवार हीन है और पैसे के अभाव में गांव से शहर तक नही पहुच पाते है उनके लिए संस्थान बिल्कुल फ्री जांच और इलाज की सुविधा मुहैया करा रही है।

उक्त मौके पर उपस्थित
मुकेश कुमार ,डॉ शरफूदीन, डॉ संतोष कुमार,समाजसेवी मयंक सिंह, सुरजीत सिंह,रोहित सिंह,रत्नेश सिंह,तूफ़ान सिंह,मनीष विशाल,सुमन जी,मनीषा कुमारी रागनी,सुनील कुमार सिंह, संतोष कुमार ,रोहित कुमार बिक्की, रूपेश राय,बीडीसी प्रतिनिधि पिंटू तिवारी,बारुधि राय, शिक्षक पप्पू सिंह, नवीन पूरी आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

भेल्दी में अग लगने से हजारों की संपत्ति खाक

 मशरक की खबरें : चाय बनाने के दौरान लगी आग, दस लाख की संपत्ति जली

स्कूल में पेंटिंग्स करते बीता बैगलेस डे, बच्चें दिखे उत्साहित

400 पार के नारे में संविधान बदलने की साजिश का छुपा मंसूबा-मल्लिकार्जुन खरगे

 सिधवलिया की खबरें :  आज लगेगा नियोजित शिक्षकों के थंब इम्प्रेशन के लिए कैम्प

Leave a Reply

error: Content is protected !!