तृणमूल ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

तृणमूल ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले राज्य में 42 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. अपने भाषण की शुरुआत में पार्टी नेता ममता ने कहा कि वह ब्रिगेड मैदान के रैंप पर 42 सीटों के उम्मीदवारों के साथ चलेंगी. पहला आश्चर्य यहीं था. इसके बाद आश्चर्यों से भरी सूची आई.

42 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की सूची

  • कोलकाता उत्तर : सुदीप बंदोपाध्याय
  • कोलकाता दक्षिण : माला राय
  • हावड़ा : प्रसून बंदोपाध्याय
  • डायमण्ड हार्बर : अभिषेक बनर्जी
  • दमदम : प्रो. सौगत राय
  • श्रीरामपुर: कल्याण बनर्जी
  • हुगली : रचना बंदोपाध्याय
  • बैरकपुर : पार्थ भौमिक
  • बारासात : डा. काकोली घोष दस्तीदार
  • आरामबाग :मिताली बाग
  • घाटाल :अभिनेता देव
  • मिदनापुर : जून मालिया
  • बांकुड़ा :अरूप चक्रवर्ती
  • वर्दवान पूर्व : डा. शर्मिला सरकार
  • आसनसोल : शत्रुघ्न सिन्हा
  • वर्दवान दुर्गापुर : कीर्ति आजाद
  • वीरभूम : शताब्दी राय
  • तमलुक : देवांशु भट्टाचार्य
  • बसीरहाट : हाजी नुरुल इसलाम
  • मथुरापुर : बापी हालदार
  • अलीपुरदुआर : प्रकाश चिक बराइक
  • दार्जिलिंग : गोपाल लामा
  • रायगंज : कृष्ण कुमार कल्याणी
  • बालुरघाट : विप्लव मित्र
  • मालदह उत्तर : प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)
  • मालदह दक्षिण : शाहनवाज रेहान
  • जंगीपुर : खलीलुर रहमान
  • बरहमपुर : युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
  • मुर्शिदाबाद :अबू ताहेर खान
  • कृष्णानगर :महुआ मोइत्रा
  • राणाघाट : मुकुटमणि अधिकारी
  • बनगांव : विश्वजीत दास
  • जलपाईगुड़ी : निर्मलचन्द्र राय
  • कूचबिहार : जगदीश चन्द्र बासुनिया
  • विष्णुपुर : सुजाता मण्डल खां
  • सायनी घोष: यादवपुर
  • कांथी : उत्तम बारीक
  • झाड़ग्राम : कालीपद सोरेन

किसका कटा पत्ता

लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तालिका में शिशिर अधिकारी, दिव्येंदु अधिकारी, अर्जुन सिंह, नुसरत जहां को नहीं मिली जगह.

कौन हैं कीर्ति आजाद
पश्चिम और पूर्व बर्दवान जिले के मध्य दुर्गापुर बर्दवान लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भगत झा आज़ाद के बेटे तथा पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद. कीर्ति आजाद का पूरा नाम कीर्तिवर्धन भगत झा आज़ाद है. इनका जन्म 2 जनवरी 1959 को पूर्णिया, बिहार में हुआ था. एक पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ हैं. उन्हें भारतीय लोकसभा में तीसरे कार्यकाल के लिए संसद सदस्य के रूप में चुना गया था. वर्ष 2014 में उन्होंने बिहार के द्वारभंगा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता.

कीर्ति आज़ाद भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों में से एक थे. 1980 से 1986 के बीच उन्हें भारत के लिए 7 टेस्ट और 25 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भाग लेने का अवसर मिला है. घरेलू प्रथम श्रेणी भारतीय क्रिकेट में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया था. टीम में उन्होंने मुख्य रूप से एक गेंदबाज के रूप में खेला. दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के अलावा कीर्ति आजाद निचले क्रम में दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं. वह आक्रामक अंदाज में दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे और एक तेज ऑफ स्पिनर के रूप में ख्याति अर्जित की है. कीर्ति आजाद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!