प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विदाई समारोह का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में रविवार को प्रखंड के पूर्व शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार का विदाई समारोह का आयोजन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पचरुखी अंचल के बैनर तले बीआरपी डा• अब्दुल कलीम की अध्यक्षता में किया गया। समारोह की शुरुआत शिक्षिका उषा कुमारी के स्वागत गान से की गयी।तत्पश्चात शिवजी चौधरी ने श्री श्रवण कुमार का स्वागत माला पहना कर किया ।
इस अवसर पर अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार सर ने निरीक्षण एवं शिक्षण दोनों में अद्भुत समन्वय स्थापित किया था। कार्यालयीय कार्यों के सम्यक एवं ससमय संपादित करने में जिले में हमेशा प्रखंड को अगली पंक्ति में खड़ा किया।शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के प्रत्येक विदाई समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शिक्षकों की महानता का दिग्दर्शन कराया है तो दूसरी तरफ छात्रों को विद्यालय के प्रति एवं शिक्षकों के प्रति कर्तव्यबोध भी सम्यक ढ़ंग से कराया।
वहीं शिक्षक नेता माधव सिंह ने कहा श्री कुमार के सेवाकाल को याद करते हुए कहा कि जीवन के सापेक्ष मूल्यों को आचरण में उतार कर अपने दायित्व एवं कर्तव्यपरायणता का एक अद्भुत उदाहरण इन्होंने अपने कार्यकाल में दिया है। स्थानांतरण के बाद से यहाँ पर पद लगभग रिक्त ही चल.रहा है।
वहीं सुदर्शन सिंह ने इनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि कर्मेण्येवाधिकारस्ते के ज्वलंत उदाहरण ,नैतिकता की अवधारणा से सराबोर, साहसिक तथा कर्तव्यनिष्ठ आदि जैसे विशेषण से भी अगर इन्हें विभूषित किया जाए तो कम है।
वहीं श्रीकांत ने कहा कि सेवा में स्थानांतरण तो होता ही है।परंतु अचानक से स्थानांतरण अंतरात्मा को उद्वेलित, व्यथित एवं आहत करने वाली थी।समय के साथ हम सभी अपने आप को संभाल तो लिया है परंतु आपके बिछड़ने का गम तो है ही।हम सभी ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आप जहाँ भी रहे स्वस्थ रहें,सरकारी शिक्षा जगत के कार्यों का सम्यक रूप से संपादित करते हुए समाज का दर्पण बनें रहें।
सभा को संबोधित करने वालों में अमरलाल चौधरी,शाहिद आलम,मुकेश सिंह,मनीष कुमार,रामानंद सिंह,विद्यार्थी प्रसाद,सच्चिदानन्द तिवारी,माला कुमारी,देवकीनंदन ओझा,शिवजी चौधरी ने भी संबोधित किया।सभा का बखूबी संचालन सज्जाद अली ने किया।
मौके पर अमरेंद्र सिंह,दिनेश प्रसाद, निशिकांत सिंह,अतुल श्रीवास्तव,अनुप कुमार,शाहीद आलम,राजीव रंजन,शिववचन यादव,अर्जुन कुमार,किरण मिश्रा,वहिसुन आरा,रामबालक गुप्ता, शंकर साह,संजीव कुमार, देवकीनंदन ओझा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
तृणमूल ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
राज भवन और शिक्षा विभाग दोनों में कोई विवाद नहीं है- शिक्षा मंत्री
आज मैं एक गारंटी देता हूं,अबकी बार 400 पार- पीएम मोदी
निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर का हुआ आयोजन