सिसवन की खबरें : महीनों से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
महीनों से फरार चल रहे आरोपी को सिसवन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।सिसवन थाना पुलिस द्वारा महीनों से कई कांड में फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार कर सिवान जेल भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। सिसवन थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि महीनों से फरार चल रहे कई कांड के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शुभंकर छपरा डीह पर गांव निवासी कामेश्वर सिंह के रूप में हुई है।
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान सत्येंद्र साह उम्र 40 पिता छोटक साह गाव ग्यासपुर जानकी नगर थाना सिसवन के रहने वाले रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय पुलिस द्वारा भेज दिया गया।
आयुष्मान कार्ड बनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर लगा कैंप सीएससी संचालकों द्वारा बनाया गया आयुष्मान कार्ड।रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत अंतर्गत जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर रविवार को कैंप लगाकर सीएससी संचालकों द्वारा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
शोभायात्रा के साथ महायज्ञ सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा स्थित ठाकुर बाड़ी मंदिर के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय शनि विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का समापन रविवार को शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्राण प्रतिष्ठा शनिदेव महाराज के चतुर्थ वार्षिकोत्सव के मौके पर शनिदेव दिव्य दर्शन को ले बीते 08 मार्च से प्राण प्रतिष्ठा चल रहा था। जहां रविवार की दोपहर आचार्य मनोज मिश्रा के नेतृत्व में ढोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ शनिदेव महाराज के शोभा यात्रा निकाल पूरे नगर को भ्रमण कराया गया।
इस दौरान शनिदेव महाराज के दर्शन करने के लिए कतारबद्ध महिला व पुरुषों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। यह शोभा यात्रा ठाकुर बाड़ी शिव मंदिर से निकल कर हनुमान चौक होते हुए, अरंडा ब्रह्म स्थान, नरसिंह स्थान, प्रखंड मुख्यालय के रास्ते, सीवान सिसवन स्टेट हाइवे-89 से होते हुए हसनपुरा चौमुहानी, हसनपुरा बड़ी बाजार के होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा। इस शोभायात्रा में युवा, बच्चे, कुंवारी कन्याओं के अलावे सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे। जहां जय श्रीराम, हर हर महादेव आदि नारे से पूरा वातावरण गुज उठा। इस दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया था। मौके पर सैकडों श्रद्धालु उपस्थित थे।
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी मठिया गांव में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षो ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। एक पक्ष के चंदन निगम ने स्थानीय थाने में 11 लोगों यथा विक्की कुमार, डब्ल्यू साह, गौरव कुमार साह, दीपांशु साह, विकास साह, मनोज साह, अमन साह, सुशील साह, अभय साह, गुलशन यादव व मुन्ना साह पर घर में घुसकर मारपीट व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। उक्त सभी ने लाठी, डंडे, कुदाल व ईट-पत्थर से मारपीट करने लगे। वही बीच-बचाव करने आए लक्ष्मण राम को भी पीटा गया।
वही मुझे जान मारने की नीयत से सभी सड़क पर घिसटने लगे। वही स्थानीय लोगों द्वारा बच-बचाव किया गया। इस बीच मेरी मां के गले से विकास कुमार ने सोने की चेन छीन लिया। जबकि दूसरे पक्ष के एक पीड़ित पिता ने अपने नाबालिग के साथ छेड़खानी करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित पिता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते 5 मार्च को मेरी लड़की सरसो की खेत देखने गई थी। वही साथ में मेरा पोता अभिराज भी था। तभी पड़ोस के चंदन राम ने जबर्दस्ती मेरी लड़की को खींचकर बगल में अपने घर ले गया।
तभी मेरा पोता शोरगुल करते हुए घर आकर सारी बात बतलाया, तो मेरा भतीजा अभय साह व प्रकाश साह ने चंदन के घर पहुंचे। तभी उसका भाई पंकज कुमार राम गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। सारे पट्टीदार व अज्ञात लोगों ने मारपीट कर मेरे भतीजा को घायल कर दिए। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
15 मार्च तक मिलेंगे दो नए चुनाव आयुक्त,क्यों ?
तृणमूल ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
राज भवन और शिक्षा विभाग दोनों में कोई विवाद नहीं है- शिक्षा मंत्री
आज मैं एक गारंटी देता हूं,अबकी बार 400 पार- पीएम मोदी
निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर का हुआ आयोजन