लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार:पानापुर नहर के पास कर रहे थे प्लानिंग
एक पिस्टल, चार कारतूस, चाकू और मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा के तरैया पानापुर नहर के पास से पुलिस ने लूट की योजना बनाते 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गौरव मंगला ने बताया कि तरैया पुलिस को सूचना मिली थी कि नहर पर कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है। इसके बाद छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया।
लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, लोडेड देसी कट्टा और चोरी की बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सीतामढ़ी: मेला में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सदर डीएसपी रामकृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाइन हनुमान नगर से तीनों अपराधियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए तीनों अपराधियों का नाम रौशन कुमार, जगजीवन राम और राजकुमार है। तीनों मढिया मेला में लूट की योजना से आए थे। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से जो बाइक बरामद हुई है वह भी चोरी की बताई जा रही है। सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि सोनबरसा थाना पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है
यह भी पढ़े
बिहार में भाजपा के पूर्व विधायक ने बदला पाला,क्यों?
श्री शिव शक्ति सेवा मंडल के प्रधान बने मनोहर लाल खुंग
समारोह में अखिल विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित प्रदेश सह मंत्री को किया गया सम्मानित
लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को दें अंतिम रूप: डीएम