पूर्णिया पुलिस को वाहन जांच के दौरान मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया की मधुबनी पुलिस ने एक पिस्तौल और कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस बाबत प्रेस वार्ता करते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर सघन तलाशी अभियान जारी है।इसी दौरान मधुबनी थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने डीएवी चौक पर वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार युवक को पकड़ा। जिसमें एक प्रशांत नाम का लड़का था और दूसरा नाबालिग था।
उसके पास से एक पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।बता दें की जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है, तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गयी।
यह भी पढ़े
बिहार में भाजपा के पूर्व विधायक ने बदला पाला,क्यों?
श्री शिव शक्ति सेवा मंडल के प्रधान बने मनोहर लाल खुंग
समारोह में अखिल विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित प्रदेश सह मंत्री को किया गया सम्मानित
लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को दें अंतिम रूप: डीएम