शफीक और मेरा प्यार फेविकॉल का जोड़… पहाड़ वाली ‘सराफत’ का 20 दिन बाद हुआ खुलासा!

शफीक और मेरा प्यार फेविकॉल का जोड़… पहाड़ वाली ‘सराफत’ का 20 दिन बाद हुआ खुलासा!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के कैमूर की एक लड़की जाति और धर्म के बंधन से ऊपर उठकर शफीक अंसारी नामक एक लड़के से प्यार करती थी। जब भी दोनों मिलते थे, लगता था कि कई साल पुराना याराना है। वह शफीक पर आंख बंद कर भरोसा करती थी। जहां भी वह बुलाता था, बिना सोचे समझे पहुंच जाती थी। कुछ दिन पहले भी वह शफीक के कहने पर उसके साथ पहाड़ों पर चली गई। जब वहां पहुंची तो उसे शफीक की सराफत दिखी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

दरअसल, कुछ दिनों से एक युवती लापता थी। परिजनों के आवेदन पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। ना तो परिजनों को उसके बारे में कोई जानकारी मिल रही थी, ना ही पुलिस को। इसी बीच पुलिस को प्रेम-प्रसंग का एंगल दिखा।

शक के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिसिया पूछताछ में शफीक ने जो खुलासे किए, उससे पुलिस वाले भी हैरान हो गए। उसने बताया कि सेब खिलाने वाले चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और पहाड़ी के नीचे फेंक कर फरार हो गया था।

17 फरवरी को हो गई थी लापता

पुलिस के अनुसार, कुदरा के गंगवलिया के रहने वाले मोहम्मद जाकिर अंसारी के बेटे शफीक अंसारी ( 21 ) का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती दूसरे धर्म की थी। कुछ दिनों पहले वह परीक्षा देने भभुआ आई थी। इसी बीच 17 फरवरी को वह लापता हो गई। परिजनों ने खाफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने भभुआ थाने में मामला दर्ज कराया।

आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला की जांच शुरू की और लड़की के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शफीक से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई रोहतास के मांझर कुंड में की हत्या आरोपी ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी को सासाराम स्थित किराए के मकान में ले गया। फिर 18 फरवरी को लड़की को घूमाने रोहतास के मांझर कुंड ले गया।

जहां पर सेब खिलाने वाले चाकू से गोदकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लड़की का शव, उसके कपड़े और हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े

गोमाता की तड़प पर पूरी काशी सड़क पर,दस मिनट बंद हुई काशी

नीलोत्पल मृणाल के तरानों पर झूम उठा सीवान

जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!