सिधवलिया की खबरें : प्रतिभा सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख माला देवी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाबूलाल सहनी ने दीप प्रज्वलित कर किया l इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख माला देवी ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर हमेशा से छात्रों के पठन पाठन के साथ ही उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी प्रयासरत्त रहा है,जिसके तहत विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता,खेलकूद,विज्ञान प्रदर्शनी,बाल मेला आदि का आयोजन किया जाता है l
वहीं , प्रखंड विकास पदाधिकारी बाबूलाल सहनी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती l कड़ी मेहनत कर देश के अच्छे पदों पर पहुंच कर देश सेवा कर समाज,परिवार, विद्यालय और देश का नाम रोशन करे l कार्यक्रम में वर्ग तीन और चार की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की अंशिका कुमारी,द्वितीय स्थान प्राप्त की पलक कुमारी, तृतीय स्थान प्राप्त किये आदर्श कुमार तथा वर्ग पांच और छह में प्रथम स्थान प्राप्त की सूजी कुमारी,द्वितीय स्थान प्राप्त की दिव्या कुमारी तथा तृतीय स्थान प्राप्त की मुसरत खातून को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया l मौक़े पर, गजेंद्र सिंह, बलभद्र पटेल,बी डी सी सदस्य मनोज पटेल प्रधानाचार्य बलिंद्र पंडित सहित सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं तथा अभिभावक उपस्थित थे l
481 नियोजित शिक्षकों का थम्ब इम्प्रेशन लिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्रखंड संसाधन केंद्र बुचेया में नियोजित शिक्षकों के थंब इम्प्रेशन के लिए सोमवार को लगाए गए कैम्प में 481 नियोजित शिक्षकों का थम्ब इम्प्रेशन लिया गया । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाबूलाल सहनी ने बताया कि प्रखंड के 90 विद्यालयों के शिक्षकों में 515 शिक्षकों में 481 शिक्षको का थम्ब इम्प्रेशन लिया गया।
बीईओ ने कहा कि कैम्प पूरी तरह शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया।किसी कारण वश कुछ शिक्षक थम्ब इम्प्रेशन में भाग लेने से वंचित रह गए, उनके लिए अलग से कैम्प लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि सिधवलिया प्रखंड के सभी छह संकुलों में कार्यरत नियोजित शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा में भाग लिया है उनका थम्ब इम्प्रेशन लिया गया। मौके पर लेखपाल राजन कुमार ,दिलीप यादव ,विनय कुमार सिंह सहित कई
कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
यूपी के गाजीपुर में बस में लगी आग, पांच जिंदा जले; सीएम ने लिया संज्ञान
प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
सीवान में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को बीच सड़क पर मारी गोली
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी)के पदाधिकारियों की हुई घोषणा
कनक ज्वेलर्स के स्वामी स्वर्ण व्यवसायी मृत्युंजय बाबू उर्फ बच्चा बाबू का हुआ निधन
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आई पी एस अधिकारियों को किया स्थानांतरण