सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। बताते चले कि सिसवन थाना पुलिस द्वारा सोमवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण आगामी लोकसभा चुनाव कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया।

 

शराब कारोबारी  शराब के साथ गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन पुलिस ने एक शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घुरघाट गांव निवासी पशुराम सिंह के पुत्र संदीप सिंह को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया.

 

शराबी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घुरघाट गांव के राकेश कुमार अन्य पट्टी गांव के रुस्तम अली सिसवन के मकसूदन बिन को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.

 

11 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाने के पीटीसी दुर्गेश कुमार ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर 11 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों में हसनपुरा से बिनोद चौधरी व उसरी खुर्द से विजय चौधरी शामिल है। पुलिस ने उक्त दोनों धंधेबाजों के पास से 11 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि उक्त दोनों धंधेबाजों को सोमवार को जेल भेज दिया।

 

हसनपुरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को ले सोमवार को स्थानीय पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के निर्देश पर थाने के प्रशिक्षु दरोगा गौतम कुमार व रिंकू कुमारी सहित दर्जनों अर्द्धसैनिक बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।

 

बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड केंद्र का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड केंद्र का किया निरीक्षण। रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए ।

यह भी पढ़े

क्या CAA लागू होने से किसी की नागरिकता भी छिन जाएगी?

लागू हुआ सीएए,सरकार ने जारी की अधिसूचना

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है : प्रो. एआर चौधरी 

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी व स्वामी हरि ओम महाराज कर रहे हैं मानव कल्याण के लिए मां त्रिपुरा सुंदरी महायज्ञ 

Leave a Reply

error: Content is protected !!