अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल एवं कारतूस सहित अन्य सामान बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार में सारण जिले के तरैया थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के तरैया-पानापुर सड़क पर चैनपुर गांव के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
इस सूचना के आधार पर पहुंची थाना पुलिस ने तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी आदर्श कुमार, रितिक कुमार यादव, डुमरी गांव निवासी रोहित साह और पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरया गांव निवासी रंधीर कुमार उर्फ भुअरा को एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक चाकू और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।
डॉ. मंगला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपराध करने की योजना का खुलासा किया है। इस दौरान एक अपराधी भाग निकला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
यहा भी पढ़े
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
फायरिंग व रंगदारी मामले में 3 साल से फरार आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
जदयू जिलाध्यक्ष के बेटे को गोली मारी; मोबाइल छीनने से रोकने पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने सद्दाम हुसैन
सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव को ले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
पुस्तक अदला बदली कैंप का शुभारंभ बीस मार्च को
सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों के थंबनेल की जांच की गयी
क्या CAA लागू होने से किसी की नागरिकता भी छिन जाएगी?